बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का ऐलान, गया में लगेगी सीमेंट फैक्ट्री और सोलर इंडस्ट्री - Dobhi Corridor

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने गया में बाढ़, अतिवृष्टि और अन्य आपदाओं से प्रभावित स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही वजीरगंज में बिरला सीमेंट फैक्ट्री और सोलर इंडस्ट्री लगेगी.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

By

Published : Sep 14, 2021, 10:35 PM IST

गया:बिहार के गया (Gaya) में जल्द ही सीमेंट फैक्ट्री और सोलर इंडस्ट्री (Cement Factory and Solar Industry) लगेगी. बिहार सरकार केउद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने खुद इसकी घोषणा की है. इसके अलावा डोभी कोरिडोर के लिए भी तेजी से काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन का दावा- उद्योगपतियों को मिल रही है जमीन, जल्द खुलेंगे बिहार में नए उद्योग

गया दौरे पर आए प्रभारी मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जिले में बाढ़, सुखाड़, स्वास्थ्य व्यवस्था और आगामी पितृपक्ष पर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद प्रेसवार्ता में शाहनवाज हुसैन ने घोषणा किया है कि वजीरगंज में 700 करोड़ की लागत से सीमेंट की फैक्ट्री और 250 करोड़ की लागत से सोलर इंडस्ट्री लगेगी.

शाहनवाज हुसैन का बयान

इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार 2025 तक एकजुटता से चलेगी. उन्होंने कहा कि सूबे में सुशासन की सरकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समूचा एनडीए एकजुट होकर बिहार की तरक्की के लिए काम कर रहा है. उद्योग-रोजगार का माहौल बन रहा है.

ये भी पढ़ें: बोले शाहनवाज: PM मोदी ने दी है बड़ी जिम्मेवारी, बिहार के हर जिले में बड़े पैमाने पर लगेंगे उद्योग

शाहनवाज ने कहा कि उद्योग मंत्री बनने के बाद उद्योग के लिए जो पहला प्रस्ताव मेरे समक्ष आया, वो गया जिले के डोभी कॉरिडोर योजना की थी. इस योजना पर काम लगातार जारी है, इस पूरे इलाके को सड़क रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा.

मंत्री ने कहा कि गया बिहार की धार्मिक नगरी है. यहां हिंदू धर्म के लोग विष्णुपद, बौद्ध धर्म के अनुयायी महाबोधि मंदिर आते हैं. वहीं हज के लिए गया से ही फ्लाइट के माध्यम से लोग जाते है. ऐसे में गया में रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है. वजीरगंज में सीमेंट उद्योग के लिए 700 करोड़ और सोलर इंडस्ट्री के लिए 250 करोड़ योजना प्रस्ताव है.

शाहनवाज हुसैन ने जिला स्तर पर विभागीय बैठक करने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि गया से हमारा पुराना संबंध रहा है. जब मैं पहली बार केंद्र में नागरिक उड्डयन मंत्री बना तो गया के हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का कार्य किया. अब मैं जब बिहार में उद्योग मंत्री बना हूं तो गया का जिला प्रभारी मंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला है. गया को औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित करने के काम में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details