गया: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर का पांचवा स्थापना दिवस बुधवार को गया जिला स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में मनाया गया. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह एमएलसी डॉ. संतोष कुमार सुमन ने विधानसभा चुनाव में दोहरी ताकत के साथ मैदान में आने की बात कही. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
गया: HAM कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 5वां स्थापना दिवस, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा - एमएलसी डॉ. संतोष कुमार सुमन
गया में हम सेक्युलर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह एमएलसी डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में और दोहरी ताकत के साथ हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर चुनाव मैदान में उतरेगी.
गया शहर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के मौके पर डॉ. संतोष कुमार सुमन और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से केक काटा. स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. सुमन ने कहा कि चुनाव के मौसम में विरोधियों की तरफ से झूठे अफवाह उड़ाए जाते हैं. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इस तरह की अफवाहों से हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल कम होने वाला नहीं है.
दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद
स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय सहित दर्जनों नेता सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान चुनावी तैयारी पर चर्चा भी हुई. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर चुनावी मैदान में उतरेगी, इस पर भी सहमती बनी.