गया:जिलेके इमामगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबहल के बड़का करासन गांव (Death of animals in Karasan village) में जहरीली घास खाने से कई मवेशियों की मौत (cattle death in gaya) हो गई है. सभी मवेशी देवराज यादव नाम के किसान के थे. जहरीली घास खाने से उक्त किसान के 5 मवेशियों की मौत हो गई. दुधारू पशु 5 भैंस की मौत के बाद आश्रित परिवार के जीविकोपार्जन का सहारा छिन गया है.
पढ़ें-पशुपालकों के लिए खुशखबरी! अच्छी नस्ल के मवेशी खरीदने के लिए मिलेंगे 2 लाख तक का लोन
जहरीला घास खाने से मवेशियों की मौत:पीड़ित देवराज यादव ने बताया कि संध्या 6 बजे पांच भैंस घास चरने गई थी. वहां पर सुदामा नामक घास खाया, जिसके कुछ ही क्षण के बाद पांचों भैंसों की अचानक मौत हो गई. लोगों का कहना है कि सुदामा घास सामान्य तौर पर जानवर खाते हैं, किंतु पटवन नहीं होता है तो यही घास मौत का कारण बन जाता है. इस तरह के घास खाने से मवेशियों की मौत हो जाती है.
परिवार में मचा कोहराम :पांच मवेशियों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि यही जानवर उनके परिवार का सहारा थे. मवेशियों की मौत के बाद उन्हें और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनके पास एक बीघा भूमि थी, उसे भी रेहन रखकर घर बनाने के लिए ईंट खरीद लिया है. अब दुखी परिवार सरकार से मुआवजे की मांग कर रहा है.