बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक मैनेजर आत्महत्या मामला: सुसाइड नोट के आधार पर कैशियर और कार्यालय सहायक गिरफ्तार

बैंक मैनेजर आत्महत्या मामले में मौके से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तारी की है. पुलिस बैंक कैशियर और कार्यालय सहायक को जेल भेजा है.

गया
गया

By

Published : Oct 18, 2020, 3:13 PM IST

गया(इमामगंज):जिले के चर्चित बैंक मैनेजर हत्या मामले में पुलिस ने बैंक के कैशियर और कार्यालय सहायक को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी मौके से बरामद नोट के आधार पर की गई. स्थानीय थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने इसकी पुष्टि की.

दरअसल, इमामगंज-रानीगंज रोड पर स्थित राज्य कोचिंग के पास दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मैनेजर विनय कुमार ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. इस दौरान सुसाइड नोट के आधार पर बैंक के कैशियर और कार्यालय सहायक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है.

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
घटना के संबंघ में स्थानीय थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिला अंतर्गत अंडाल थानाक्षेत्र के सीनढुली गांव के रहने वाले सुशील कुमार और मुजफरपुर के कथैया थानाक्षेत्र के जसाइ गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होने बताया कि सुशील कुमार बैंक में कैशियर के पद पदस्थापित हैं. जबकि प्रमोद कुमार कार्यालय सहायक के पद पर तैनात थे. इस मामले में मृतक के भाई चंदन कुमार ने इन्हीं दोनो को नामजद अभियुक्त बनाया है.

सुसाइड नोट में मानसिक दबाव का उल्लेख
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट में मानसिक प्रेशर के कारण आत्महत्या करने का जिक्र है. इस संबंध में मृतक के भाई ने इन्हीं दोनों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था. जिसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि बीते शुक्रवार को इमामगंज स्थित एक किराये के मकान में रह रहे बैंक मैनेजर का शव फांसी से लटकता हुआ बरामद हुआ था. शाखा प्रबंधक मुलरूप से नवादा के अकबरपुर थानाक्षेत्र के गोगन गांव के रहने वाले थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर कई और पहलूओं पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details