गया: गया (Gaya) जिले में चोरी की गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इसी क्रम में शेरघाटी थाना से महज 20 गज की दूरी पर स्थित मोबाइल शोरूम में बुधवार की रात भीषण चोरी की घटनाघटी है. चोर शोरूम से नकदी समेत लाखों के सामान लेकर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें :Nawada Crime News: चोरों ने एक साथ तीन घरों में डाला डाका, नकदी समेत छह लाख ज्वेलरी चुराये
शोरूम से कुल 10 लाख 50 हजार की चोरी
शोरूम के संचालक अनिल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शोरूम से बुधवार की रात सेंधमारी कर नकदी सहित करीब 10 लाख 50 हजार रुपए की चोरी की गई है. घटना की जानकारी देते हुए दुकान संचालक को तब लगी जब उसने दुकान खोलकर अंदर प्रवेश किया. दुकानदार ने इस मामले को लेकर शेरघाटी थाने को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.