बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime News: शोरूम में सेंधमारी कर साढ़े 10 लाख की चोरी - गया के शोरूम से मोबाइल सहित नगद रुपए भी चोरी

गया (Gaya) के शेरघाटी में स्थित मोबाइल शोरूम से बुधवार की रात भीषण चोरी की घटना घटी है. चोरों ने करीब 10 लाख 50 हजार रुपए की चोरी की है. इसमें 60 हजार रुपये नकदी और महंगे मोबाइल सेट शामिल हैं.

गया
गया

By

Published : Jun 18, 2021, 2:03 PM IST

गया: गया (Gaya) जिले में चोरी की गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इसी क्रम में शेरघाटी थाना से महज 20 गज की दूरी पर स्थित मोबाइल शोरूम में बुधवार की रात भीषण चोरी की घटनाघटी है. चोर शोरूम से नकदी समेत लाखों के सामान लेकर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें :Nawada Crime News: चोरों ने एक साथ तीन घरों में डाला डाका, नकदी समेत छह लाख ज्वेलरी चुराये

शोरूम से कुल 10 लाख 50 हजार की चोरी
शोरूम के संचालक अनिल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शोरूम से बुधवार की रात सेंधमारी कर नकदी सहित करीब 10 लाख 50 हजार रुपए की चोरी की गई है. घटना की जानकारी देते हुए दुकान संचालक को तब लगी जब उसने दुकान खोलकर अंदर प्रवेश किया. दुकानदार ने इस मामले को लेकर शेरघाटी थाने को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

पीछे की छत काटकर घुसे थे चोर

पीछे की छत काटकर घुसे थे चोर
संचालक ने बताया कि चोर पीछे से छत काटकर सीलिंग तोड़कर दुकान में घुसे. उसके बाद दुकान में रखे 60000 नकदी और भारी संख्या में महंगे मोबाइल सेट की चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें :कैमूर: विद्यालय की दीवार तोड़कर MID DAY MEAL का चावल चोरों ने चुराया

शेरघाटी में लगातार हो रही चोरी
बता दें कि इसके पहले भी 6 मई 2021 को रोहित टेलीकॉम से चोरों ने करीब 1 लाख 51 हजार 500 रुपये की चोरी की थी. उक्त दुकान के गल्ला में रखे 5 हजार रुपए और करीब 80 हजार रुपए मूल्य के मोबाइल, चार्जर, कवर, पैन ड्राइव और अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details