गया (शेरघाटी):जिले केशेरघाटी थाना के सोनेखाप गांव में एक महिला ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में मुसनी देवी ने डोभी थाना के वादोहर गांव और शेरघाटी थाना के सोने खाप गांव के कुछ लोगों पर जमीन हड़पने के उद्देश्य से मारपीट करने का आरोप लगाया है.
गया: शेरघाटी में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, FIR दर्ज - गया
गया जिले के शेरघाटी थाना के सोनेखाप गांव में एक महिला ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट का मामला दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में मुसनी देवी ने कहा है कि शनिवार की शाम वह अपने खेत पर टहलने गई थी. इसी दौरान उपरोक्त आरोपी उसके हिस्से की जमीन में आलू की रोपनी कर रहे थे. मुसनी देवी ने उन लोगों को रोकने की कोशिश की. इतने में सूरज देव यादव और अन्य आरोपी महिला के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान सूर्य देव ने अपने हाथ में लिए कुदाल से प्रहार किया. वहीं जासो देवी ने महिला के बाल पकड़कर पटक दिया और गले का चेन के साथ साथ 30,000 नगद रुपए छीन लिए.
दोनों पक्षों ने दर्ज करवायी प्राथमिकी
वहीं आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी. वहीं इस मामले में शेरघाटी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामला जमीन विवाद का है. छानबीन के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.