बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर बहता पानी, कहीं हादसे का कारण न बन जाए! - रेल प्रशासन

गया जंक्शन पर केवल दो रेलवे ट्रैक पक्के हैं. उन्हीं पर पानी निकासी की व्यवस्था भी है. बाकी प्लेटफॉर्म कच्चे हैं और वहां पानी निकासी की व्यवस्था भी नहीं है.

गया जंक्शन

By

Published : Feb 13, 2019, 4:38 PM IST

गयाः सीमांचल एक्सप्रेस हादसे के बाद भी बिहार में रेलवे प्रशासन सुस्त चाल में चल रहा है. गया जंक्शन बेहद व्यस्त मार्ग है. इस पर आए दिन तकरीबन हजारों यात्री सफर करते हैं. लेकिन यहां शौचालय, पानी की टंकी और साफ-सफाई से निकलने वाला पानी रेलवे ट्रैक पर ही बहा दिया जाता है. इससे रेल पटरियों की जमीन के धंसने का खतरा बन रहा है.

गया जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर बने शौचालय, प्याऊ और मिनरल वाटर मशीन से निकलने वाला पानी रेल के पटरियों पर बहाया जा रहा है. सभी प्लेटफॉर्म पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है. सीधे प्लेटफार्म के नीचे से पाइप के नाली बनाकर रेलवे ट्रैक पर बहाया जा रहा है.

गया जंक्शन पर पटरियों पर गिरता पानी

सिर्फ दो प्लेटफॉर्म पर ही पानी की निकासी
गया जंक्शन पर केवल दो ही प्लेटफॉर्म पक्के हैं, उन पर ही पक्की नाली बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था है. बाकी प्लेटफार्म कच्चे हैं ऐसे में पानी बहाने से रेलवे ट्रैक धंस सकता है. शौचालय के पानी से रेल पटरियों पर जल्दी जंग लग जाती है. वहीं अधिकारी इस पर बात करने से साफ इनकार करते हैं. लिहाजा प्रशासन की ये भारी लापरवाही किसी हादसे को न्यौता देती नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details