बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स सम्मानित - Commandant Sunil Srivastava

पासिंग आउट परेड के पूर्व ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया. ओटीए में 13 जून को 17 जेंटलमैन कैडेट्स सेना के अफसर बनेंगे.

gaya
gaya

By

Published : Jun 10, 2020, 6:19 PM IST

गया:शहर के पहाड़पुर के पास स्थित ओटीए में 13 जून को 17 जेंटलमैन कैडेट्स सेना के अफसर बनेंगे. बुधवार को पासिंग आउट परेड के पूर्व ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में शामिल कैडेट्स
17वीं पासिंग आउट परेड के बारे में जानकारी देते हुए ओटीए के लेफ्टिनेंट जनरल कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि इस पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर के 17 जैंटलमैन कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त होगा. टेक्निकल इंट्री स्कीम के तहत 81 जेंटलमैन कैडेट्स, जिन्होंने अपना एक वर्षीय बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण ओटीए में पूरे किए थे. उन्हें कैडेट्स प्रशिक्षण विंग में से पास आउट किया जाएगा.

होगा सीधा प्रसारण
इस वर्ष कोरोना वायरस के बचाव को लेकर पासिंग आउट परेड के पूर्व संध्या पर होने वाले मल्टी एक्क्टिव डिस्प्ले का आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही सार्वजनिक परिवहन और समारोह में प्रतिबंध के चलते इस सत्र के कार्यक्रम में जैंटलमैन कैडेट्स के माता-पिता और उनके परिवार जनों को आमंत्रित नहीं किया गया है. इस समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

आंकड़ा नहीं हो रहा पूरा
गौरतलब है कि गया ओटीए में करीब 750 अधिकारियों को ट्रेनिंग लेने की व्यवस्था है. इसके बावजूद पिछले 9 सालों में यहां ट्रेनिंग लेने वाले अधिकारियों का आंकड़ा 250 से अधिक नहीं हो पाया है. इस वर्ष तो सबसे कम 17 अधिकारी ही जेंटलमैन कैडेट्स अधिकारी बन रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details