गया:शहर के चर्चित दोहरे हत्याकांड मामले में शहर के चांदचौरा मोड़ से शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च गया के मुख्य मार्ग जीबी रोड से केदारनाथ मार्केट होते हुए टावर चौक पर आकर समाप्त हुआ. इस मौके पर सैकडों की संख्या में लोगों ने हाथों में कैंडल और तख्ती लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
गया: शहर के चर्चित दोहरे हत्याकांड के विरोध में शहरवासियों ने निकाला कैंडल मार्च
शहर के राहुल और आकाश का शव गया-फतेहपुर रोड में मिला था. शव को देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. वहीं, इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ सकी है. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शहर के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.
पुलिस के रवैये के खिलाफ निकाला गया कैडल मार्च
पिछले बुधवार को शहर के राहुल और आकाश का शव टनकुप्पा थाना क्षेत्र के गया-फतेहपुर रोड में मिला था. शव को देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. वहीं, इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ सकी है. पुलिस की इस तरह के रवैये के खिलाफ शहर के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.
क्या है पूरा मामला
कुछ दिन पहले अपराधियों ने शहर के चांदचौरा मोहल्ले के रहने वाले दो युवक राहुल और आकाश की हत्या कर दी. अपराधियों ने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए दोनों युवकों के शव को टनकुप्पा थाना क्षेत्र के सड़क पर फेक दिया. जिससे दोनों युवकों की मौत सड़क हादसा लगे. वहीं, शव मिलने के बाद मृतकों के परिजनों ने तिरेल यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई. लेकिन पुलिस अबतक किसी को भी नहीं पकड़ सकी है.