गयाः बिहार के गया में हार्डवेयर व्यवसाई की गोली मारकर हत्या (Hardware businessman murdered in Gaya) कर दी गई है. घटना गया शहर के डेल्हा थाना अंतर्गत छोटकी नवादा कॉटन मिल के समीप की है मृतक की पहचान खरखुरा निवासी अमोद कुमार के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से पिस्टल छोड़कर फरार हो गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल को बरामद कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अमोद कुमार अपनी दुकान बंद कर वापस घर जा रहा है. इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःRoad Accident In Gaya: गया में सुबह में गयी थी 3 जान, शाम ढलते-ढलते 3 और मौत
अमोद दुकान बंद कर जा रहा थाः अमोद कुमार की दुकान गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम के समीप है. सोमवार की देर शाम वह दुकान बंद कर वापस घर को लौट रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने रास्ते में छोटकी नवादा कॉटन मिल के समीप पिस्तौल का भय दिखाकर रोक लिया. फिर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने अमोद कुमार से लूटपाट का प्रयास किया था. किंतु विफल होने पर उसने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर लोग जुटने लगे तो अपराधी पैसों से भरा बैग और पिस्टल वहीं छोड़कर फरार हो गए.
अमोद की पत्नी सरकारी शिक्षक हैः पिस्टल लोडेड बताया जाता है. व्यवसाई को कितनी गोलियां मारी गई है, फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया है. पुलिस के अनुसार अमोद कुमार की पत्नी मधुबाला कुमारी कोरमा स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. खरखुरा स्थित अपार्टमेंट में आमोद और उसकी पत्नी रह रहे थे. पत्नी का रो रोकर हाल खराब है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
लूट की आशंकाः गया में हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से रुपए वाला थैला मिला है. जिसमें करीब 1 लाख रुपए होने की संभावना है. मौके से एक पिस्टल भी मिला है. ऐसे में घटना के कारण क्या हैं, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सकता है. पुलिस की छानबीन चल रही है. लोगों ने आशंका जताई है कि अमोद कुमार से अपराधियों ने लूटपाट का प्रयास किया होगा. इसका विरोध करने पर गोली मार दी गई. हत्या करने के बाद मौके पर लोग जुटने लगे तो अपराधियों ने घबराहट में पैसे और पिस्टल छोड़कर फरार हो गए.
"हार्डवेयर कारोबारी अमोद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दुकान बंद कर घर लौटने के क्रम में वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के पीछे कौन लोग हैं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन मौके से रुपए और एक पिस्टल मिला है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन करते हुए अपराधियों को चिह्नित करने में जुटी हुई है. जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा."-धनु कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, डेल्हा थाना.