गयाः जिले के रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामले में वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भिंडस चनंदिह रोड पर एकंबा रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
गया में रफ्तार का कहरः अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, भूसा व्यवसायी की मौत - वजीरगंज में सड़क हादसा
वजीरगंज थाना क्षेत्र में एकंबा रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित ट्रक ने भूसा व्यवसायी को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर बवाल काटा.
मृतक की पहचान चंडौती थाना क्षेत्र के केवाली गांव का निवासी 30 वर्षीय रामाश्रय यादव के रूप में हुई है. वह एकंबा में अपने फूफा के घर रहकर भूसा का व्यवसाय करता था. वह शुक्रवार को भूसे से भरे पिकअप वैन को रवाना कर रहा था. उसी क्रम में विपरीत दिशी से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सकड़ जामकर खूब बवाल काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया. उधर घटना की सूचना मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.