गया : बिहार के गया में भोजपुर से मजदूरों को लेकर आ रही एक यात्री बस पलट गई. इस घटना में 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है. गया जिले के आमस थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर बिशुनपुर -ताराडीह गांव के बीच यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि यात्री बस खचाखच भरी हुई थी. वहीं घटना की जानकारी के बाद आमस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढ़ें - Road Accident In Motihari : मोतिहारी से पटना जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी
गया में बस पलटी :जिले के आमस थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे टू पर बिशुनपुर-ताराडीह गांव के बीच मजदूरों को लेकर आ रही सोहराब नाम की यात्री बस पलटी खा गई. इस घटना में 2 दर्जन से अधिक मजदूरों के घायल हो जाने की खबर है. बस के पलटी खाते ही चीख-पुकार मची. मौके पर लोग दौड़े और बस से घायलों को निकालकर आमस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
गया में बस दुर्घटनाग्रस्त घायलों का चल रहा है इलाज :मजदूरों का इलाज आमस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताया जाता है कि सोहराब कोच नाम की बस भोजपुर के कपसिया से रोपनी करने वाले मजदूरों को लेकर आ रही थी. इसी क्रम में विशुनपुर और ताराडीह के बीच यह घटना हुई. यात्री बस सोहराब अचानक अनियंत्रित हुई और पलटी खा गई. आमस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश यात्री हुए हैं घायल :बस पलटने की घटना में 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं. घायल शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं, जो कि रोपनी कर भोजपुर से अपने गांव को लौट रहे थे. घायल यात्री डुमरिया, शेरघाटी, इमामगंज, मैगरा आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं. घायलों के नाम राजेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, जयराम कुमार, चुन्नू कुमार, अखिलेश भारती, सत्येंद्र कुमार, मनोज भारती, संगीता देवी, नंदा देवी, रंजू कुमारी, सूर्या भारती, प्रीति कुमारी, काजल कुमारी आदि शामिल हैं. इनका इलाज फिलहाल अस्पताल में किया जा रहा है.