गया: बिहार के गया जिले में तेज रफ्तार में जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में करीब 18-20 यात्री घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है. उसे बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Gaya Road Accident: ट्रैक्टर ने 2 साल के बच्चे को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन में लगाई आग
कैसे हुआ हादसाः जानकारी के अनुसार पीएसटी नाम की यात्री बस गया से गोह (औरंगाबाद) के लिए रवाना हुई थी. इसी क्रम में गया जिले के कोच थाना अंतर्गत ही हिच्छापुर मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर बस पलट गई. बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गयी. अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जाता है कि 18 से 20 यात्री घायल हो गये. घायल यात्रियों के अलावा अन्य यात्री भी सहमे थे. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गये.
घायलों को बस से निकालाः ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को हादसे की जानकारी दी. इस बीच वे बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बस से बाहर निकालने लगे. सभी घायलों को कोच प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक महिला की स्थिति चिंताजनक देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घायलों में ज्यादातर गया के लोगः घायलों में हसपुरा और गया के ज्यादातर लोग बताए जाते हैं. घायलों में नसरीन परवीन हसपुरा, सोनी कुमारी हसपुरा, जितेंद्र कुमार मकसूदपुर, चंद्रदीप दादर, खुशबू कुमारी गोह, दुर्गा कुमारी समेत अन्य यात्री शामिल हैं. घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जाती है. फिलहाल इनका इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.