गया:भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित लाओस बौद्ध मोनेस्ट्री के मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं ने विश्व शांति को लेकर विशेष पूजा अर्चना की. इस पूजा में बोधगया के विभिन्न विदेशी बौद्ध मठों के धर्मगुरु, लामा और बौद्ध भिक्षु शामिल हुए. जिन्होंने बौद्ध परंपरा के अनुसार धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की शुरुआत की.
विश्व शांति को लेकर विशेष पूजा
इस मौके पर लाओस मंदिर के प्रभारी भंते साईसाना ने बताया कि विश्व शांति को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई है. साथ ही कोरोना महामारी से लोगों को निजात मिले, इसके लिए भी प्रार्थना की गई है.
खाद्य सामग्री का किया गया वितरण "इस बार कोरोना के कारण बोधगया में किसी भी प्रकार की पूजा-पाठ का आयोजन नहीं किया गया. बौद्ध भिक्षुओं के बीच होने वाला चीवरदान (एक प्रकार का गेरुआ कपड़ा का वितरण) समारोह भी नहीं हो सका. इसी को लेकर नव वर्ष में बौद्ध भिक्षु के बीच चीवरदान और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है"- भंते साईसाना, प्रभारी, लाओस मंदिर
ये भी पढ़ें:पटना: सोमवार से खुल जाएंगे स्कूल और कॉलेज, गाइडलाइन का करना होगा पालन
बीमारी से जल्द मिले निजात
लाओस मंदिर के प्रभारी ने कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व में लाखों लोगों की मृत्यु हो गई. ऐसे लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी हमलोगों ने प्रार्थना की है. साथ ही इस बीमारी से जल्द से जल्द लोगों को निजात मिले, इसकी हमलोग कामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विशेष पूजा में बोधगया के विभिन्न मठों के लगभग 60 से 70 बौद्ध भिक्षु शामिल हुए हैं.