बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में विश्व शांति के लिए भूटान के बौद्ध लामाओं ने किया पारंपरिक मुखौटा डांस - भूटान का पारंपरिक मुखौटा डांस

गया के बौद्ध मठों में आज से भूटान का पारंपरिक मुखौटा नृत्य शुरू हो गया है. विश्व शांति को लेकर गया में इस नृत्य का आयोजन ( Mask Dance In Gaya For World Peace ) बीते 11 सालों से किया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण इस नृत्य का आयोजन इंडोर किया जा रहा है. पढ़िये पूरी खबर.

बौद्ध भिक्षुओं ने शुरू किया मुखौटा डांस
बौद्ध भिक्षुओं ने शुरू किया मुखौटा डांस

By

Published : Dec 28, 2021, 2:58 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 4:00 PM IST

गया:तथागत की तपोभूमि बिहार के बोधगया अवस्थित भूटान के बौद्ध मोनेस्ट्री में आज से पारंपरिक मुखौटा नृत्य प्रारंभ ( Buddhist lamas performed mask dance in Gaya ) हुआ है. रंग-बिरंगे परिधानों में भूटान के बौद्ध लामा पारंपरिक वाद्ययंत्रों के धुन पर नृत्य कर रहे हैं. यह कार्यक्रम 3 दिनों तक चलने वाला है. गया में ये पारंपरिक नृत्य का आयोजन पिछले 11 सालों से लगातार किया जा रहा है. इस नृत्य के माध्यम से विश्व शांति के लिये प्रार्थना की जाती है.

ये भी पढ़ें:दान के पैसे के लिए महाबोधि मंदिर में दंगल, आपस में भिड़े बौद्ध भिक्षु

बताया जा रहा है कि प्रत्येक साल इस तरह का धार्मिक आयोजन भूटान में किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि नृत्य करने वाले सभी लामा शांतिदूत होते हैं और इनके नृत्य के बाद आस-पास में रहीं बुरी आत्माएं भाग जाती हैं. जिससे लोगों को सुख-शांति और खुशी मिलती है. इस संबंध में भूटान देश के बौद्ध भिक्षु दोरजी वांगडेल ने बताया कि कोरोना के कारण इन दिनों बोधगया में स्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं हो रहे हैं.

बौद्ध भिक्षु ने बताया कि भूटान बौद्ध मठ में यह आयोजन कोरोना के कारण इंडोर ही किया जा रहा है. बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब इस मुखौटा नृत्य को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ लगती थी, लेकिन कोरोना के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है. उन्होंने बताया कि भूटान देश का यह परंपरिक मुखौटा नृत्य ( Bhutanese Traditional Mask Dance ) है. इसलिए परंपरा का निर्वहन करते हुए मुखौटा नृत्य का आयोजन किया गया है. इस नृत्य के माध्यम से सभी विश्व शांति और कोरोना महामारी के खात्मा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:जानिए कहां मठ में 14 दिनों के बाद 90 वर्षीय बौद्ध भिक्षु का अंतिम संस्कार किया गया

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 28, 2021, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details