गया:विश्व प्रसिद्ध बोधगया के बौद्ध भिक्षुओं ने मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बौद्ध भिक्षुओं ने महाबोधि मंदिर से लेकर बीटीएमसी तक मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं ने आम लोगों से भी जल जीवन हरियाली की रक्षा करने की अपील की.
मानव श्रृंखला में शामिल बौद्ध भिक्षु ह्यूमन चेन में शामिल तिब्बती मंदिर के मुख्य पुजारी तेनजिंग बाबा ने बताया कि बिहार सरकार की जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए सभी बौद्ध भिक्षुओं ने भागीदारी दी है. उन्होंने कहा कि जल है तो जीवन है. सभी को मिलकर जल, जीवन और हरियाली की रक्षा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: मानव श्रृंखला के बाद CM नीतीश ने जनता से कहा- 'THANK YOU'
जोरों-शोरों से जारी थी तैयारी
बता दें कि रविवार को बिहार सरकार ने बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया. पिछले कई दिनों से प्रशासन ने जोर-शोर से इसकी तैयारी की थी. आज इसको मूर्त रूप दिया गया. बिहार भर में आयोजित इस ह्यूमन चेन में तकरीबन 4 करोड़ बिहार वासियों ने हिस्सा लिया. इसके लिए सीएम ने बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया.