गयाःकोरोना महामारी से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन ने सभी की परेशानी बढ़ा दी है. इस वजह से काम धंधा ठप पड़ गया है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. उनके सामने परिवार का पेट भरने की चुनौती है. ऐसे में कई लोग जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे भी आ रहे हैं.
बोधगयाः बौद्ध भिक्षुओं ने जरूरतमंदों के बीच बांटी राहत सामग्री, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल - गया में राशन का वितरण
बौद्ध भिक्षुओं ने महाबोधी मंदिर के पास स्थित पुरानी तारीडीह गांव में जाकर जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया. इसके तहत लोगों को राशन के साथ-साथ मास्क भी बांटे गए.
राहत सामग्रियों का वितरण
बौद्ध भिक्षुओं ने महाबोधी मंदिर के पास स्थित पुरानी तारीडीह गांव में जाकर जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया. इसके तहत लोगों को चावल, आटा, दाल, आलू, तेल, नकम और साबुन के साथ-साथ मास्क भी बांटे गए. बौद्ध भिक्षु भन्ते वेन विमल धम्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को राहत समाग्री दिए गए. ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा.
'लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन'
इस दौरान भन्ते वेन विमल धम्मा, धम्मा रतना भन्ते, वेन अशोक वंस भन्ते और गौतम भन्ते, मनोज भन्ते सहित अन्य लोग मौजूद थे. भिक्षुओं ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमें एक दूसरे के साथ खड़े होने की जरूरत है. हम मिलकर ही इस महामारी को हरा सकते हैं. सभी को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.