बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विदेशी बौद्ध भिक्षुओं ने गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण - gaya news

बोधगया में विदेशी बौद्ध भिक्षुओं ने 200 दलितों और निर्धन ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर लाओस देश निवासी बौद्ध भिक्षु भंते साईं साना ने कहा कि कोरोना के कारण कई लोगों का रोजगार छिन गया है. ऐसे में इन लोगों के समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इसी को देखते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है.

गया
गरीब और दलित लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण

By

Published : Feb 17, 2021, 1:04 PM IST

गया:तपोभूमिबोधगया के राहुल नगर गांव के महादलित ग्रामीणों के बीच विदेशी बौद्ध भिक्षुओं ने खाद्य सामग्री का वितरण किया. इस दौरान विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु उपस्थित थे. जिन्होंने अपने हाथों से ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में गरीब और दलित समाज की महिलाएं-पुरुष, बच्चे, बूढ़े और युवा मौजूद थे.

ये भी पढ़ें..Bihar Board Exam: नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! 2015 की 'डर्टी पिक्चर' भूल तो नहीं गए

ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण
इस मौके पर बौद्ध भिक्षु भंते साईंसाना ने कहा कि बोधगया के राहुल नगर महादलित टोले में खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण इस गांव में रहने वाले गरीब और दलित लोगों का रोजगार छिन गया. ऐसे में इन लोगों के समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसकी जानकारी मिलते ही हमलोगों ने यहां के ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया है.

गरीब और दलित लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण

ये भी पढ़ें..बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू, 16.84 लाख परीक्षार्थी दे रहे EXAM

'कोरोना की वजह से पूरे विश्व में बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है. भारत देश और बोधगया में भी इसका असर पड़ा है. हम भगवान बुद्ध से यह प्रार्थना भी कर रहे हैं कि यह महामारी बहुत जल्द खत्म हो ताकि लोग वापस अपने काम पर जा सकें और इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके. इस कार्य में अन्य देशों के भी बौद्ध भिक्षुओं ने हमारी मदद की है. हम उनका भी तहे दिल से धन्यवाद देते हैं'.- बौद्ध भिक्षु भंते साईंसाना

गरीब और दलित लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण

'राहुल नगर गांव के 200 लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है. इस दौरान 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 किलो आलू, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक का पैकेट, सरसों तैल, अंडा सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है. ताकि लोग इसका उपयोग कर सकें. इस कार्य में लाओस, थाईलैंड सहित कई बौद्ध भिक्षुओं ने हमारी मदद की है. जिन के सहयोग से ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है. कोरोना काल में पूर्व में भी कई दलित और निर्धन बाहुल्य इलाके को चिन्हित कर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया था. आगे भी यह कार्य जारी रहेगा'.- संजय कुमार, लाओस बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री के केयर टेकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details