बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया प्रवास पर आएंगे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, बीसैप की दो कंपनियां रहेंगी तैनात

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया प्रवास पर आ रहे हैं. उनके यहां आगमन से पहले महाबोधी मंदिर की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. दलाई लामा 20 जनवरी तक बोधगया में रहेंगे. इस दौरान मंदिर में प्रवेश के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं.

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया प्रवास पर आएंगे
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया प्रवास पर आएंगे

By

Published : Dec 19, 2022, 11:09 PM IST

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया प्रवास पर आएंगे

गया:बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Buddhist Guru Dalai Lama) आगामी 22 दिसंबर को बोधगया प्रवास पर आएंगे. करीब 1 महीने तक बौद्ध धर्मगुरु बोधगया में प्रवास करेंगे. इधर, उनके आगमन के पूर्व महाबोधि मंदिर (High Security In Mahabodhi Temple) की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में सीआईएसएफ की तर्ज पर ट्रेंड बी सैप की दो कंपनियों को तैनात किया गया है. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 20 जनवरी तक बोधगया में रहेंगे.

यह भी पढ़ें:बोधगया में तोप के गोले और हथियार के खोखे से बना शांति स्तूप देता है अमन-चैन का संदेश

मंदिर और आसपास हाई सिक्युरिटी: जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का बोधगया में आगमन 22 दिसंबर को होगा. वे करीब 1 माह तक वह बोधगया में प्रवास करेंगे. इस संबंध में गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया है कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का आगमन इसी महीने में होना है. उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. महाबोधि टेंपल और कालचक्र मैदान में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए गए हैं. अस्थाई थाना भी बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गया:भूत-प्रेत से बचाव को लेकर भूटान मंदिर में किया गया मुखौटा डांस

दलाई लामा से मिलने के लिए लेने होंगे पास: SSP ने बताया बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के प्रवास के दौरान मंदिर और आसपास इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी. मंदिर में बिना जांच के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा. मोबाइल के साथ प्रवेश रोका लगाया गया है. मोबाइल का पास मिलने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. जो भी बौद्ध धर्मगुरु से मिलने आएंगे, उनके लिए पास निर्गत किए जाएंगे.

सुरक्षा में दो हजार जवान रहेंगे तैनात: एसएसपी हरप्रीत कौर (SSP Harpreet Kaur) ने आगे बताया कि बौद्ध धर्म गुरु के आगमन को देखते हुए हर तरह की तैयारी है. पुलिस-मजिस्ट्रेट की भी पहचान रखी जाएगी. पैरा मिलिट्री फोर्स की भी व्यवस्था रहेगी, जो कि लगातार गश्ती करेंगे. वहीं 2000 जवानों की तैनाती होगी, जिसमें अफसर भी शामिल हैं.

दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम:बौद्ध धर्म गुरु के टीचिंग कार्यक्रम को देखते हुए इतने जवानों को तैनाती की गई है. होटल में फार्म सी भरकर देना अनिवार्य किया गया है. 29, 30 और 31 दिसंबर को कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा की टीचिंग होगी. बौद्ध धर्मगुरू का प्रवचन सुनने करीब 4 दर्जन देशों से बहुत श्रद्धालु शामिल होंगे.

"बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के प्रवास के दौरान मंदिर और आसपास इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी. मंदिर में बिना जांच के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा. मोबाइल के साथ प्रवेश रोका लगाया गया है. मोबाइल का पास मिलने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. जो भी बौद्ध धर्मगुरु से मिलने आएंगे, उनके लिए पास निर्गत किए जाएंगे"- हरप्रीत कौर, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details