गया:बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा आगामी 15 या 16 दिसंबर को बोधगया प्रवास पर आएंगे. करीब 1 महीने तक बौद्ध धर्मगुरु बोधगया में प्रवास करेंगे. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के आगमन को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारी को मूर्त रूप दिया जाने लगा है. हालांकि अधिकारियों द्वारा आगमन तिथि की घोषणा नहीं की गई है. बौद्ध धर्म गुरु बोधगया में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वहीं उनका टीचिंग कार्यक्रम कालचक्र मैदान में 29 दिसंबर से शुरू हो जाएगा.
तिब्बती मंदिर में तैयारियां शुरू: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के आगमन को देखते हुए तिब्बती मंदिर में तैयारियां तेज कर दी गई है. तिब्बती मंदिर में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा प्रवास करेंगे. 15 दिसंबर को नहीं आने की स्थिति में उनका आगमन 16 दिसंबर को होगा. वे करीब एक माह तक बोधगया में प्रवास कर सकते हैं.
29 से होगा टीचिंग कार्यक्रम:29 दिसंबर से कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्म गुरु टीचिंग कार्यक्रम करेंगे. टीचिंग को लेकर कालचक्र मैदान में भी विशाल पंडाल आदि बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा 20 दिसंबर को बोधगया कन्वेंशन सेंटर में भी कार्यक्रम है जिसमें बौद्ध धर्म गुरु शिरकत करेंगे.
बिहार, सिक्किम, अरुणाचल के सीएम भी भाग लेंगे:20 दिसंबर को कार्यक्रम में बौद्ध धर्मगुरु के अलावे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इसके अलावा सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इसमें भाग लेंगे. इसे लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है. वहीं 1 जनवरी को विशेष पूजा का आयोजन होगा. जिसमें बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के लंबी आयु की कामना की जाएगी. इस तरह बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है.