गया: शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीचबौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया पहुंचे. दलाई लामा विशेष फ्लाइट से गया एयरपोर्ट को पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से बोधगया आए. बोधगया के तिब्बती मंदिर में इनका प्रवास है. तकरीबन एक महीने तक बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का बोधगया प्रवास है.
बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्मनगुरु दलाई लामा: बौद्ध धर्मनगुरु दलाई लामा के आगमन को लेकर उनके एक झलक पाने और दर्शन के लिए बौद्ध श्रद्धालु घंटों कतार में खड़े रहे. 10:30 बजे सुबह के आसपास बौद्ध धर्मगुरु का आगमन गया एयरपोर्ट पर हुआ. बोधगया में बौद्ध धर्मगुरु करीब एक माह के अपने प्रवास में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
"दलाई लामा के यहां आने से हम सब आज बहुत खुश हैं. हम घड़ी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे."-बौद्ध श्रद्धालु
सुरक्षा के चौकस प्रबंध: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. गया एयरपोर्ट से लेकर बोधगया तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी बरती जा रही है. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा 20 दिसंबर को बोधगया सांस्कृतिक केंद्र में इंटरनेशनल संघ फोरम के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें 30 देश के हजारों बहुत श्रद्धालु शिरकत करेंगे.
"बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का आज आगमन हुआ है. उनके आगमन को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. उनके कार्यक्रम के जिस तरह से शिड्यूल किए जाएंगे, उसके अनुसार इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी. फिलहाल कितने दिनों का उनका बोधगया में प्रवास है, अभी इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है."-डॉ त्याग राजन एससम, डीएम, गया
सीएम भी होंगे कार्यक्रम में शामिल: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा तिब्बती मंदिर में प्रवास करेंगे. 15 दिसंबर को आगमन के पश्चात वे बोधगया के तिब्बती मंदिर में ही तकरीबन एक माह तक प्रवास करेंगे. वहीं 20 दिसंबर को महाबोधि संस्कृति केंद्र में होने वाले कार्यक्रम इंटरनेशनल संघ फोरम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.