बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, दर्शन के लिए सड़क किनारे उमड़ी बौद्ध श्रद्धालुओं की भीड़ - GAYA NEWS

Dalai Lama Bihar Visit: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया पहुंच गए हैं. उनके आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. आवास स्थल से तिब्बत मंदिर की सुरक्षा की कमान एटीएस के साथ ही कई सुरक्षा बलों के जिम्मे है. वहीं दलाई लामा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु सड़कों के किनारे डटे रहे.

बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा
बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 4:13 PM IST

देखें वीडियो

गया: शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीचबौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया पहुंचे. दलाई लामा विशेष फ्लाइट से गया एयरपोर्ट को पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से बोधगया आए. बोधगया के तिब्बती मंदिर में इनका प्रवास है. तकरीबन एक महीने तक बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का बोधगया प्रवास है.

बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्मनगुरु दलाई लामा: बौद्ध धर्मनगुरु दलाई लामा के आगमन को लेकर उनके एक झलक पाने और दर्शन के लिए बौद्ध श्रद्धालु घंटों कतार में खड़े रहे. 10:30 बजे सुबह के आसपास बौद्ध धर्मगुरु का आगमन गया एयरपोर्ट पर हुआ. बोधगया में बौद्ध धर्मगुरु करीब एक माह के अपने प्रवास में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

डीएम डॉ त्याग राजन एससम ने किया दलाई लामा का स्वागत

"दलाई लामा के यहां आने से हम सब आज बहुत खुश हैं. हम घड़ी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे."-बौद्ध श्रद्धालु

सुरक्षा के चौकस प्रबंध: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. गया एयरपोर्ट से लेकर बोधगया तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी बरती जा रही है. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा 20 दिसंबर को बोधगया सांस्कृतिक केंद्र में इंटरनेशनल संघ फोरम के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें 30 देश के हजारों बहुत श्रद्धालु शिरकत करेंगे.

दलाई लामा के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

"बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का आज आगमन हुआ है. उनके आगमन को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. उनके कार्यक्रम के जिस तरह से शिड्यूल किए जाएंगे, उसके अनुसार इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी. फिलहाल कितने दिनों का उनका बोधगया में प्रवास है, अभी इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है."-डॉ त्याग राजन एससम, डीएम, गया

सीएम भी होंगे कार्यक्रम में शामिल: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा तिब्बती मंदिर में प्रवास करेंगे. 15 दिसंबर को आगमन के पश्चात वे बोधगया के तिब्बती मंदिर में ही तकरीबन एक माह तक प्रवास करेंगे. वहीं 20 दिसंबर को महाबोधि संस्कृति केंद्र में होने वाले कार्यक्रम इंटरनेशनल संघ फोरम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

आवास स्थल से तिब्बत मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई

तीन दिनों का है टीचिंग कार्यक्रम:बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम भी होगा. बोधगया के कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम होगा. टीचिंग कार्यक्रम 29, 30 और 31 दिसंबर को बताया जा रहा है. इसे लेकर कालचक्र मैदान की सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया जा रहा है. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में दर्जनों देशों के बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे और बौद्ध धर्म गुरु के प्रवचन को सुनेंगे.

"सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. बोधगया के तिब्बती मंदिर में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा प्रवास करेंगे. इसे लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. वहीं, उनके जो भी कार्यक्रम होंगे. उसे लेकर भी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. बोधगया में आने वाले विदेशियों के संबंध में जानकारी रखी जा रही है."- आशीष भारती, एसएसपी गया

ये भी पढ़ें

Dalai Lama Birthday: गया में धूमधाम से मनाया गया दलाई लामा का जन्मदिन, कई देशों के श्रद्धालु हुए शामिल

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के तीसरे दिन की टीचिंग, अरुणाचल प्रदेश के CM भी शामिल

'मुश्किल समय में है चीन..' : बोले बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा- 'मेरी सहानुभूति..'

ABOUT THE AUTHOR

...view details