बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: BTMC प्रतिदिन 500 जरूरतमंदों को दे रहा राहत सामग्री, DM ने भी की सराहना

बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी यानी बीटीएमसी 17 अप्रैल से लगातार प्रतिदिन 500 खाद्यान्न पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रही है.

gaya
gaya

By

Published : Apr 29, 2020, 6:34 PM IST

गया: लॉकडाउन के दौरान जिले के जरूरतमंद और असहाय परिवारों को रोजाना जिला प्रशासन की तरफ से खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए जिला स्तर पर चार पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है ताकि कोई भूखा ना रहे. वहीं, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी (बीटीएमसी) 17 अप्रैल से हर दिन 500 खाद्यान्न पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रही है. इस कार्य की डीएम सहित कई वरीय पदाधिकारियों ने भी सराहना की है.

जरूरतमंदों के बीच बांटी जा रही खाद्य सामाग्री
जिला प्रशासन की तरफ से दिए जाने वाले पैकेट में 5 किलोग्राम चावल, 1 किलोग्राम दाल, 1 किलोग्राम आलू, 500 ग्राम नमक और एक साबुन दिया जा रहा है. जिला स्तर पर चार पदाधिकारियों को इसके वितरण के लिए वाहन सहित नियुक्त किया गया है. ये लोग संबंधित संस्था/गैर सरकारी संस्था के बताए गए स्थान पर वाहन के साथ जाकर खाद्यान्न पैकेट का उठाव करा, जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण कर रहे हैं.

बीटीएमसी के सचिव और केयरटेकर की देखरेख में हो रहा काम
जिला नियंत्रण कक्ष के फोन पर भी रोजाना कई लोगों से खाद्यान्न की आवश्यकता की सूचना प्राप्त होती है. प्राप्त सूचना के अनुसार जहां राशन की आवश्यकता होती है, वहां पदाधिकारियों को भेजकर राशन उपलब्ध कराया जाता रहा है ताकि जिले में कोई भूखा न रहे. वहीं, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी यानी बीटीएमसी 17 अप्रैल से लगातार प्रतिदिन 500 खाद्यान्न पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रही है. इसके लिए लगभग 20 कर्मी बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी और केयरटेकर भंते दीनानाथ की देखरेख में काम कर रहे हैं.

डीएम ने खुद की पैकेटों की पैकिंग
कर्मियों और पदाधिकारियों की हौसला अफजाई के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने पैकिंग स्थल पर पहुंच कर उनके कार्य की सराहना की. जिलाधिकारी ने स्वयं खाद्यान्न की पैकिंग कर कर्मियों की हौसला अफजाई की. जिले में अभी तक लगभग 22,000 खाद्यान्न पैकेट का वितरण जरूरतमंद व बेसहारा लोगों के बीच कराया जा चुका है. खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराने के लिए इच्छुक व्यक्ति/संस्था जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर/मोबाइल नंबर 0631 2222 253, 7004544037, 8709229312 एवं 7779919741 पर संपर्क कर खाद्यान्न उपलब्ध करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details