गया:जिले के टिकारी में आये दिन बीएसएनएल के केबल फाइबर कट जाने से सरकारी कार्यालयों सहित कई बैंक में लिंक की समस्या हो रही है. जिसकी वजह से बीते चार दिनों से क्षेत्र में बीएसएनल की इंटरनेट सुविधा ठप है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
BSNL की इंटरनेट सेवा बंद होने से सरकारी कामकाज ठप, 4 दिनों से बैंक में लिंक फेल की समस्या - गया लेटेस्ट न्यूज
पंचानपुर गया मुख्य मार्ग स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के समीप बीएसएनएल का केबल कट जाने के कारण बीते चार दिनों से क्षेत्र में बीएसएनएल की इंटरनेट सुविधा ठप है. जिसकी वजह से काफी परेशआनी हो रही है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास कटा केबल
बीएसएनल के एसडीओ शकील अहमद ने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास केबल कट गया था. जिसे सुधारा गया. दोबारा उसी के आस-पास अन्य जगह भी केबल कटा हुआ मिला है. टेक्निकल टीम केबल को जोड़ने में लगी है. शुक्रवार से इंटरनेट सुविधा सुचारू होने की संभावना है. वहीं, इंटरनेट सुविधा ठप हो जाने के कारण क्षेत्र स्थित कई कार्यालयों सहित बैंक के कामकाज ठप है.
बैंक में लिंक फेल की समस्या
बैंक ऑफ बड़ौदा की टिकारी शाखा में इंटरनट सुविधा ठप हो जाने के कारण बीते चार दिनों से उपभोक्ता और कर्मी लिंक फेल की समस्या से जूझ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार शाखा में इंटरनेट सुविधा पूरी तरह से ठप है. जिससे बैंक संबंधी कोई भी कार्य जमा निकासी नही हो पा रहा है. दूर दराज से आने वाले उपभोक्ता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ता दीपू कुमार ने बताया कि बहन की शादी है. जिसे कई दिनों से खरीदारी के लिए राशि निकासी करना चाह रहा हूं. लेकिन लिंक फेल की समस्या से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.