गयाः जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के जयनंदन बिगहा के रहने वाले BSF जवान की इलाज के लिए रांची ले जाते समय मौत हो गयी. BSF जवान जय प्रकाश यादव कुछ दिन पूर्व घर आए थे मंगलवार की देर रात अचानक उनकी तबीयत खराब हुई. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने गया रेफर कर दिया वहीं स्थिति खराब होने पर वहां से रांची एम्स के लिए रेफर कर दिया. जहां एम्स ले जाते समय रास्ते में जवान की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें-अतिक्रमणकारियों के हमले में घायल ASI की तीसरे दिन मौत, PMCH में तोड़ा दम
एम्स ले जाते समय जवान की मौत
जानकारी के अनुसार जयनंदन बिगहा गांव के रहने वाले BSF जवान जय प्रकाश यादव अम्बाला में रेडियो ऑपरेटर के पद पर तैनात थे. कुछ दिन पूर्व ही वह छुट्टी पर घर आए थे. मंगलवार को शाम अपनी बेटी का धूम-धाम से जन्मदिन मनाए. वहीं देर रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. जिस पर परिजन अस्पताल ले गए जहां हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. परिजन जब रांची लेकर जा रहे थे इसी दौरान रास्तें में उन्होंने दम तोड़ दिया. जवान की मौक की जानकारी मिलने पर हजारीबाग बीएसएफ की टीम नें शव को कब्जे में ले लिया.