गया : बिहार के गया में लेन-देन के चंद रुपये की खातिर मंझले भाई ने बड़े भाई की हत्या राॅड से सिर पर प्रहार करके कर दी. घटना जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंःPurnea News: पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- पति ने मार डाला
साथ में बैठकर खाना खा रहे थे, तभी मार डाला :जानकारी के अनुसार गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत खजवती के टोला लुटन बीघा गांव में इस तरह की बड़ी वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि मजदूरी करने वाले दो भाई नरेश मांझी और सेनान मांझी घर में बैठकर एक साथ खाना खा रहे थे. इस बीच मंझले भाई सेनान मांझी ने अपने बड़े भाई नरेश मांझी को दिए गए बकाए रुपए की मांग करनी शुरू कर दी. रुपए के इस लेन-देन को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मंझले भाई ने अपने बड़े भाई की राॅड से प्रहार करके हत्या कर दी.
इस तरह की घटना के बाद गांव के लोग सन्न :एक भाई के द्वारा अपने बड़े भाई की हत्या करने की घटना की खबर फैलते ही गांव के लोगों में सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस क्रम में आरोपित मंझला भाई भागने की कोशिश कर रहा था. किंतु पुलिस ने किसी तरह से उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
''मंझले भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.''- अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष, मगध विश्वविद्यालय थाना
परिजनों का रो-रो कर बुरा :वहीं, इस तरह की घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. मृतक की पत्नी लगातार रोए जा रही थी. वहीं, परिजन और गांव के लोग इस तरह की घटना के बाद सन्न हैं. लोगों में चर्चा है कि चंद रुपए के कारण मंझले भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. मृतक और घटना करने वाला दोनों मजदूरी का काम करने वाले बताए गए हैं.