बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JEE Mains Result 2023: JEE मेंस के रिजल्ट पर झूमे सफल छात्र, शिक्षकों ने कहा: निशुल्क दी गई थी शिक्षा

गया में नूतन नगर स्थित गुरुकुल में सुपर थर्टी के 22 स्टूडेंट्स ने जेईई मेंस क्वालीफाई (22 Students Qualified Jee Mains in Gaya ) कर पूरे जिले में अपना परचम लहराया है. गुरुकुल के छात्र हिमांशु ने 99.29 प्रतिशत मार्क्स लाकर पूरे जिले में फर्स्ट रैंकर बनकर टॉप किया है. वहीं, सभी 22 बच्चों ने 90 और उससे भी ज्यादा परसेंटाइल लाकर मेंस परीक्षा में सफलता पाई है. वहीं एक और छात्र शिवा ने अपने फिजिक्स विषय मे 100 प्रतिशत मार्क्स पाया है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में जेईई मेंस की रिजल्ट पर खुशी
गया में जेईई मेंस की रिजल्ट पर खुशी

By

Published : Feb 10, 2023, 8:51 AM IST

गया में जेईई मेंस रिजल्ट पर झूमे सफल छात्र और शिक्षक

गया: बिहार के गया में जेईई मेंस रिजल्ट (JEE Mains Result 2023) से छात्र और शिक्षकों में खुशी का माहौल है. खास बात यह है कि जिले के नूतन नगर स्थित गुरुकुल में निशुल्क शिक्षा देकर बच्चों को शिक्षकों ने काफी बेहतर तरीके से तैयार किया था. जिसका परिणाम आने के बाद इस गुरुकुल से कुल 22 छात्रों ने बाजी मारी है. गुरुकुल में इस खुशी के मौके पर ढोलक बजाकर छात्र एवं शिक्षकों ने खुब खुशियां मनाई.

जेईई मेंस के रिजल्ट के बाद बच्चों में खुशी: गया स्थित ब्रिटिश गुरुकुल के शिक्षकों ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई मेंस के रिजल्ट आने के बाद जानकारी मिली कि नूतन नगर स्थित गुरुकुल सुपर थर्टी के कुल 22 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है. जिसमें छात्र हिमांशु ने 99.29 प्रतिशत मार्क्स लाकर पूरे जिले में टॉप किया है. वहीं, सभी 22 बच्चों ने 90 परसेंटाइल से ज्यादा स्कोर कर जेईई मेंस में सफलता हासिल की है. वहीं एक छात्र शिवा के फिजिक्स विषय में 100 प्रतिशत मार्क्स आए हैं.

22 बच्चों ने पाई सफलता: गुरुकुल के कुल 22 बच्चों के सफल होने के बाद उन्हें इस विद्यालय परिवार की ओर से माला पहना कर सम्मानित किया गया. इस खुशी के मौके पर बज रहे ढोलक पर छात्र एवं शिक्षक खुशी से खूब झूमते नजर आए. जेईई मेंस क्वालिफाई करने के बाद छात्र हिमांशु ने बताया कि उसे खुशी है कि उसके 99.29 परसेंट मार्क्स आए हैं. इसके लिए वह शिक्षक और मां-पिता को पूरा क्रेडिट देता है. वहीं सफल छात्रा सानिया ने बताया कि वह भी अपनी सफलता के लिए क्रेडिट शिक्षकों को देती है.


मेधावी छात्रों ने बढ़ाया मान: गुरुकुल के संस्थापक भीमराज प्रसाद ने बताया कि दो साल पहले कोरोना काल के वक्त गया के बच्चे दूसरे राज्यों से लौटकर कोटा और दिल्ली वापस नहीं गए थे. उस समय मेधावी गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि आईआईटी मेंस की परीक्षा के लिए बच्चों को ग्रुप स्टडी के माध्यम तैयारी की शुरुआत कराई. अब जेईई मेंस के रिजल्ट में यहां के छात्र हिमांशु ने 99.29 प्रतिशत मार्क्स लाया है. इसके साथ ही सभी 22 बच्चों ने 90 परसेंटाइल या उससे अधिक स्कोर किए हैं. यहीं के एक छात्र शिवा ने जेईई मेंस के फिजिक्स विषय में 100 प्रतिशत मार्क्स लाकर नाम हमारा नाम रोशन किया है.

"दो साल पहले कोरोना काल के वक्त गया के बच्चे दूसरे राज्यों से लौटकर कोटा और दिल्ली वापस नहीं गए थे. उस समय मेधावी गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की शुरुआत की. आईआईटी मेंस की परीक्षा के लिए बच्चों को ग्रुप स्टडी के माध्यम तैयारी की शुरुआत कराई. अब जेईई मेंस के रिजल्ट में यहां के छात्र हिमांशु ने 99.29 प्रतिशत मार्क्स लाया है".- भीमराज प्रसाद, संस्थापक, ब्रिटिश गुरुकुल, नूतन नगर गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details