बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: शादी के महज कुछ घंटों बाद ही दुल्हन की मौत - दुल्हन की मौत

फरहीन के पति और ससुराल वालों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया.

शादी के महज कुछ घंटों बाद दुल्हन की मौत

By

Published : Aug 28, 2019, 12:44 PM IST

गया:जिले के एक घर में शादी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब विदाई के दौरान दुल्हन की मौत हो गई. मामला आमस प्रखंड का है. यहां के उप प्रमुख के बड़े भाई नसरुल्लाह खान की पुत्री फरहीन जेबा का सोमवार को निकाह था. मंगलवार को विदाई के दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि फरहीन जेबा की शादी बिहार शरीफ के रहने वाले तौसीफर जमा खान के साथ हुई. शादी समारोह का आयोजन गया स्थित एमआई प्लाजा में किया गया था. मंगलवार की सुबह फरहीन को विदा किया गया. लेकिन ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की तबीयत बीच रास्ते में ही खराब हो गई.

दोनों परिवारों में पसरा मातम
फरहीन के पति और ससुराल वालों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक दुल्हन की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details