गया:मोक्षधाम के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Mandir) परिसर में गुरुवार को एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां शादी के लिए आए जोड़े ने रस्म निभाने से पहले कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगवाकर सबको चौंका दिया. इसकी खूब चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें:Gaya Love Story: प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने करवा दी शादी
दरअसल, गया जिले के मगध विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के सिराजपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार की शादी रजौली की पूनम कुमारी से हो रही थी. दोनों पक्षों के लोग विष्णुपद मंदिर में इस शुभ कार्य के लिए आये थे. विवाह की रस्म शुरू होने वाली थी. इसी बीच दुल्हे को कोविड टीकाकरण केंद्र दिखाई पड़ा. दुल्हे ने टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाया. दुल्हे के बाद दुल्हन ने टीका ले लिया.