गया: जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के एक गांव में वर-वधु और शादी में आए अतिथियों ने पौधा लाकर एक मिशाल कायम की है. इनके मुताबाकि ऐसा करने का मकसद ये है कि पौधे लगाने से आंगन भी सूना नहीं रहेगा और पर्यावरण को लेकर भी एक संदेश जाएगा. ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
राजद नेता देवदत्त कुमार की बेटी विभा भारती, जोकि बिहार पुलिस में कार्यरत हैं उनकी शादी बीएसएफ में कार्यरत राहुल कुमार से हुई है. राहुल सुबह में बारात लेकर टिकारी के जयनंदन विगहा पहुंचे. वहां पारंपरिक तरीके से बरातियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर लड़की के पिता ने जयमाला के बाद लड़का और लड़की को आंवला का पौधा दिया. वहां मौजूद अतिथियों की उपस्थिति में वर-वधू ने पौधारोपण कर नव दांपत्य जीवन की शुरुआत करने से पहले लोगों को पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया. विवाह मंडप में भी पर्यावरण संरक्षण का विशेष ख्याल रखा गया था.