बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में अनोखी शादी, विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन ने लगाए पौधे

दुल्हन की पहल पर उसके पिता ने बरातियों को विदाई में आंवला का पौधा दिया. साथ ही ये संकल्प भी लिया कि वे सभी पर्यावरण का संरक्षण करेंगे.

गया
गया

By

Published : Jul 1, 2020, 6:06 PM IST

गया: जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के एक गांव में वर-वधु और शादी में आए अतिथियों ने पौधा लाकर एक मिशाल कायम की है. इनके मुताबाकि ऐसा करने का मकसद ये है कि पौधे लगाने से आंगन भी सूना नहीं रहेगा और पर्यावरण को लेकर भी एक संदेश जाएगा. ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

राजद नेता देवदत्त कुमार की बेटी विभा भारती, जोकि बिहार पुलिस में कार्यरत हैं उनकी शादी बीएसएफ में कार्यरत राहुल कुमार से हुई है. राहुल सुबह में बारात लेकर टिकारी के जयनंदन विगहा पहुंचे. वहां पारंपरिक तरीके से बरातियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर लड़की के पिता ने जयमाला के बाद लड़का और लड़की को आंवला का पौधा दिया. वहां मौजूद अतिथियों की उपस्थिति में वर-वधू ने पौधारोपण कर नव दांपत्य जीवन की शुरुआत करने से पहले लोगों को पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया. विवाह मंडप में भी पर्यावरण संरक्षण का विशेष ख्याल रखा गया था.

नई परंपरा की शुरुआत
परंपरा के अनुसार बारात की विदाई अंगवस्त्र और मिष्ठान से होती आ रही है, लेकिन जयनंदन विगहा में विभा की पहल पर उनके पिता देवदत्त ने बारातियों को विदाई में आंवला का पौधा दिया. साथ ही ये संकल्प भी लिया कि वे सभी पर्यावरण का संरक्षण करेंगे. वहीं, उनकी माता अनिता देवी ने कहा कि जिस पौधे को रोपकर बेटी ससुराल के लिए निकल रही है, उसे हम संतान की तरह पालेंगे.

लोगों ने की पहल की सराहना

बता दें कि गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के जयनंदन विगहा गांव में एक शादी के दौरान अतिथियों को पौधा देकर समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई है. वहीं, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इस वैवाहिक समारोह मे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. लोग इस नई पहल को सराहनीय बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details