गया:बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में एक ज्वेलरी दुकानदार को फोन पे (Phone Pay) से पैसा लेना महंगा पड़ गया. शातिर ज्वलर्स शॉप (Jewelers Shop) से एक लाख 31 हजार रुपये की खरीदारी कर दुकानदार को फोन पे का फर्जी मैसेज भेजकर फरार हो गया. उस समय दुकान में ग्राहकों की भीड़ की वजह से दुकानदार ने फोन पे चेक नहीं किया. फ्री होने के बाद जब दुकानदार ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसके होश उड़ गये. ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई.
ये भी पढ़ें:भारी मात्रा में शराब जब्त, 8 तस्कर गिरफ्तार
पूरा मामला गया शहर के सिविल लाइन थाना के सामने स्थित एक ज्वेलरी शॉप का है. जहां एक युवक ने एक लाख 31 हजार रुपये का फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सोने की ब्रेसलेट उड़ाकर ले गया. फर्जी ट्रांजेक्शन करने वाला युवक एक ग्राहक बनकर दुकान में आया. जहां उसने पहले आधे घण्टे तक सोने की ब्रेसलेट लेने के लिए मोल भाव किया.
जिसके बाद दुकान के स्टाफ और ग्राहक के बीच में एक लाख 31 हजार में ब्रेसलेट की दाम तय हुई. ग्राहक ने दुकानदार से कहा पूरी राशि वो फोन पे से भेज देता है. उसके बाद उसने दो से तीन मिनट में फोन पे ट्रांजेक्शन किया. हालांकि उसने कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया बल्कि एक नम्बर से दुकानदार के नम्बर पर मेसेज भेज दिया और बड़ी आराम से ब्रेसलेट पहनकर दुकान से निकल गया.
इस संबंध में पीड़ित दुकानदार रोशन वर्मा ने कहा कि उस समय दुकान पर ग्राहकों की भीड़ रहने की वजह से फोन पे चेक नहीं किया. बाद में फ्री होकर जब अपना फोन पे और अकाउंट चेक किया तो मालूम चला की कोई ट्रांजेक्शन ही नहीं आया है. दुकानदार ने कहा कि मोबाइल में आया मैसेज फर्जी था. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
इस घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित दुकानदार ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सीसीटीवी के माध्यम से युवक की पहचान कर गिरफ्तार किया जाए और खरीदारी की रकम की रिकवरी किया जाया. वहीं सिविल लाइन थाना में साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 3 घायल और 4 भेजे गये जेल