गया: बिहार के गया की रहने वाली छात्रा अंजलि प्रभा ने बीपीएससी 68वीं की परीक्षा में सातवां रैंक हासिल किया है. सातवां रैंक लाकर शास्त्री नगर की रहने वाली अंजलि प्रभा ने अपने जिले का जहां नाम रोशन किया है, वहीं बेटी की सफलता से परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे हैं. इस परिवार ने काफी लंबा संघर्ष देखा और अब अंजलि प्रभा सफलता के मुकाम पर पहुंची है.
गया की अंजलि बनी बीपीएससी की सातवीं टॉपर: हालांकि, अंजली का लक्ष्य यूपीएससी का भी है. वही, सफल छात्रा अंजलि प्रभा का जुनून था, कि वह पढ़ाई करती थी, तो महीनों तक अपने घर से बाहर नहीं निकलती थी. बाजार का मुंह तक नहीं देखती थी. इसी लगन ने अंजली को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया. अंजलि ने बताया कि 67वीं बीपीएससी में भी मुझे सफलता मिली थी लेकिन उस वक्त 158 रैंक आया था.
"इस बार सातवां रैंक मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैंने अपनी बारहवीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय गया से ही किया है. ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीन भगत सिंह इवनिंग कॉलेज से किया है. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से मास्टर किया है. कोरोना रे बाद मैंने प्रतियोगिता की तैयारी शुरू की थी."-अंजलि प्रभा, सातवीं टॉपर, बीपीएससी
'शुरुआत से ही मेरी पढ़ाई अच्छी रही':अंजलि ने बताया कि बीपीएससी की तैयारी उन्होंने खुद से की थी. अपने कॉपी को इवैल्यूट भी मैं ही करती थी. शुरुआत से ही मेरी पढ़ाई अच्छी रही है. दसवीं में मुझे 10 जीपीएस मिला था. ग्रेजुएशन में अंजलि अपने बैच की टॉपर रह चुकी है.
'यूपीएससी में अच्छा रैंक लाना मेरा सपना': मुझे आगे क्या करना है ये मुझे चौथी क्लास में ही समझ में आ गया था. बचपन से ही दिमाग में बैठ गया था कि यूपीएससी करके डीएम बन गए तो पावरफुल हो जाते हैं. उसी के प्रयास में जुट गई. उसी के हिसाब से मैंने सब प्लान किया. अभी जो पोस्ट मिला है मैं उससे खुश हैं. यूपीएससी में अच्छा रैंक लाना मेरा सपना है.
घरवालों में खुशी की लहर: अंजली प्रभा के पिता डॉ. ब्रह्मचारी अजय सरकारी शिक्षक हैं. मां नीलम कुमारी एमएड की डिग्री लिए हुए हैं. ये मूल रूप से अरवल जिले के दरियापुर के रहने वाले हैं. मां ने अपनी तीन बेटियों और अपने एक बेटे के करियर के लिए नौकरी नहीं की, जबकि वह आसानी से प्लस टू हाई स्कूल में सरकारी शिक्षिका बन सकती थी.