बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: प्रेमी ने की प्रेमिका के भाई की हत्या, जंगल से मिला शव, आरोपी गिरफ्तार - After killing the body in Gaya and throwing it in the forest

जिले से प्रेम-प्रसंग में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां प्रेमी ने प्रेमिका के भाई की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. लगातार खोजबीन के बाद पांचवें दिन शव बरामद किया गया.

gaya
प्रेमी ने की प्रेमिका के भाई की हत्या

By

Published : Jan 2, 2021, 8:16 AM IST

गया: बाराचट्टी थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के कारण हत्या का मामला सामने आया है. प्रेमी ने प्रेमिका के भाई की हत्या कर शव को बिहार-झारखण्ड से सटे सीमा क्षेत्र के दनुवा-भलुआ के जंगल में फेंक दिया था. पांच दिन बाद शव बरामद किया गया है.

प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या
दरअसल, मामला बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बेलहरिया गांव के मुन्ना प्रसाद के इकलौते 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार से जुड़ा है. हत्यारा उसके मकान में मोबाइल की दुकान चलाने वाले मनीचक गांव के रामप्रीत यादव के पुत्र उदय कुमार और उसका एक दोस्त है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उदय सोनू के घर में मोबाइल की दुकान चलाता था. इसी क्रम में उसकी बहन से नाजायज संबंध बन गया था. इस मामले की जानकारी सोनू को भी थी.

हत्या कर शव को जंगल में फेंका
सोनू के बेंगलुरु से आने की खबर मिलने के बाद उदय अपने एक साथी के साथ बाइक पर बैठाकर झारखंड राज्य के दनुआ-भलुआ जंगल इलाके में ले गया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. सोमवार की देर शाम तक सोनू के घर न पहुंचने पर पिता मुन्ना प्रसाद ने खोजबीन शुरु कर दी. बेटे के घर नहीं आने पर मुन्ना प्रसाद ने इसकी शिकायत बाराचट्टी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मनीचक गांव से उदय सहित दो लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया.

भलुआ के जंगल में खोजबीन के दौरान पांचवें दिन शुक्रवार की बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.-राजीव कुमार, एसआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details