बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के गुरारू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला बम, इलाके में दहशत - Naxalites had announced to close Magadh division

नक्सलियों ने कुछ दिन पहले 10 मार्च को मगध प्रमंडल बंद करने का ऐलान किया था. जिसके बाद से गया और आसपास के इलाके में दशहत था. इसी बीच बुधवार को गया के गुरारू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर बम बरामद (Bomb recovered from railway track) हुआ. जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

गया में जिंदा बम रेलवे पटरी पर मिला
गया में जिंदा बम रेलवे पटरी पर मिला

By

Published : Mar 10, 2022, 6:49 PM IST

गया: बिहार के गया जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. जिले के गुरारू रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर बम मिला, जिसके बाद इलाके में दशहत का माहौल बन गया. नक्सलियों ने कुछ दिन पहले ही पोस्टर लगाकर मगध प्रमंडल को बंद करने का (Naxalites had announced to close Magadh division) ऐलान किया था. बम की सूचना मिलते ही गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के अप और डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया. मौके पर बिहार पुलिस और रेल पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ता के साथ पहुंची. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें:Blast In Gopalganj: ADG बोले- FSL करेगी मामले की जांच, भागलपुर की घटना से नहीं है संबंध

डॉग स्क्वायड ने इलाके का मुआयना किया:बम की सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर भेजा गया. जिसके बाद पूरे इलाके का मुआयना किया गया. इस संबंध में ग्रामीण एसपी मनीष कुमार (SP Manish Kumar) ने बताया कि गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप बम मिलने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है. साथ ही नक्सली के बंद की घोषणा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.

इलाके में दशहत का माहौल:बम मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में दशहत का माहौल बन गया. साथ ही ट्रेन यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि नक्सली ने पोस्टर लगाकर आज के दिन यानि 10 मार्च को बंद करने का ऐलान किया था. नक्सलियों का आरोप है कि उनके खिलाफ कार्रवाई के क्रम में सुरक्षा बल बिना वजह बम विस्फोट करती है. जिस वजह से जंगल का वातावरण बिगड़ रहा है. इसी के विरोध में मगध प्रमंडल बंद करने की चेतावनी जारी की गई थी. हालांकि पुलिस प्रशासन इस बंद के खिलाफ पहले से जिले को अलर्ट पर रखा था.

यह भी पढ़ें:बिहार के वैशाली में सड़क किनारे 9 जिंदा बम बरामद, इलाके में मची अफरा-तफरी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details