बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Attack On BJP Leader: भाजपा नेता संतोष कुमार के घर पर हमला, फेंके गए 4 बम - Gaya NEWS

बिहार के गया में मंगलवार की देर रात बीजेपी नेता संतोष कुमार के घर पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. अपराधियों ने एक के बाद एक चार बम फेंक कर इलाके में दहशत फैलाई. बीजेपी नेता के आवास पर बम से किए गए हमले के कारण काफी क्षति हुई है. गनीमत है कि नेता के साथ ही उनका पूरा परिवार सुरक्षित है.

Attack On BJP Leader IN GAYA
Attack On BJP Leader IN GAYA

By

Published : May 31, 2023, 2:18 PM IST

BJP नेता संतोष कुमार के घर पर बम से हमला

गया: बिहार के गया में भाजपा नेता संतोष कुमार के घर पर हमला हुआ है. यह बड़ी घटना मंगलवार की देर रात करीब दो बजे के आसपास हुई है. भाजपा नेता को जान मारने की नीयत से अपराधियों ने बमों का सिलसिलेवार विस्फोट किया, लेकिन निशाना चूकने के कारण भाजपा नेता और उनका परिवार बाल-बाल बच गए. घटना गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी इलाके की है.

पढ़ें- Buxar News: बालू माफियाओं ने किया खनन इंस्पेक्टर के वाहन पर हमला, गाड़ी में छुपकर बचाई जान

बाइक सवार होकर दो की संख्या में आए थे अपराधी: रात में हुई इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. अपराधी बाइक पर सवार होकर दो की संख्या में आए थे. सीसीटीवी में अपराधियों का चेहरा रुमाल से ढका हुआ नजर आ रहा है. गया में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व पार्टी के सक्रिय नेता संतोष कुमार के घर के बाहरी परिसर में रात्रि में पहुंचने के बाद अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दी. एक के बाद एक कर चार बम विस्फोट किया. बमों के विस्फोट से आवास को काफी नुकसान हुआ है. खिड़कियों के शीशे एवं दीवार क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं परिवार के लोग इस तरह की घटना से सहमे हैं.

दो जिंदा बम बरामद, डिफ्यूज के दौरान तेज आवाज: भाजपा नेता ने रात में ही इस घटना की सूचना डोभी थाना की पुलिस को दी. वहीं, वरीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा बम भी बरामद किए. वहीं, दो बमों का का डिफ्यूज के दौरान तेज धमाके भी हुए.

दूसरी बार हत्या की साजिश: इस संबंध में पीड़ित भाजपा नेता संतोष गुप्ता ने बताया कि दूसरी बार इस तरह से हत्या की साजिश रची गई है. इससे पहले भी हत्या की प्लानिंग की जा चुकी है. उसका केस दर्ज कराया जा चुका है. मंगलवार की देर रात को हुई घटना में वे और उनका परिवार बाल-बाल बचे हैं. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद करमौनी गांव को भाजपा के जिला अध्यक्ष चिंटू सिंह पहुंचे. चिंटू सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और आश्चर्य जताया है, कि ऐसी घटना होने के बावजूद भी अपराधी गिरफ्तार बाहर हैं.

"इमरान नाम के दबंग शख्स के द्वारा इस तरह की साजिश रची जा रही है. यदि निशाने पर बम लग जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी. चार बम फेंके गए थे."- संतोष गुप्ता, भाजपा नेता

"भाजपा नेता के डोभी थाना अंतर्गत करमौनी स्थित आवास पर बमबाजी की घटना हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. दो जिंदा बम मिले थे, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है. फिलहाल इस तरह की घटना करने वाले अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है."- के. रामदास, सहायक पुलिस अधीक्षक सह शेरघाटी डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details