बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में टला बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरी - गया में रेल हादसा

गया-धनबाद रेलखंड के गया पहाड़पुर स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी डिरेल्ड (Train Accident In Gaya) हो गई. जिसके बाद अप लाइन पर रेल परिचालन बंद करना पड़ा और कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. वहीं कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए.

गया में मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरी
गया में मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरी

By

Published : Dec 27, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 1:37 PM IST

मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरी

गया:बिहार के गया-धनबाद रेलखंड(Gaya Dhanbad Railway Division) के गया पहाड़पुर स्टेशन के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर मंगलवार की अहले सुबह 03:05 बजे अप मेन लाईन पर 42 बोगियों वाली मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी (Bogies Of Goods Train Derailed In Gaya) से नीचे उतर गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस दुर्घटना की जानकारी टनकुप्पा स्टेशन पर ड्यूटी में लगे रेलकर्मी द्वारा कान्ट्रोलर सहित अन्य अधिकारियों को दी गई.

ये भी पढ़ेंःपटना जंक्शन पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 2 बोगियां पटरी से उतरी

मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरींःबताया जा रहा है कि धनबाद मंडल के गया-कोडरमा रेल खंड पर मालगाड़ी आ रही थी. इसी क्रम में टनकुप्पा स्टेशन के समीप ब्रेक फंसने के कारण चक्के फंस गए. इससे मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गई. हालांकि कोई बड़ा हादसा इस बीच नहीं हुआ. इसके बीच ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. अप लूप लाइन पर हुई इस घटना के बाद डाउन लूप लाइन से ट्रेनों के परिचालन की केशिश जारी है. इस घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन घंटो बाधित रहेगा.

कोडरमा रेलखंड से पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टरः घटना की जानकारी के बाद कोडरमा से आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल टनकुप्पा स्टेशन को पहुंच चुके हैं. अधिकारी के मुताबिक ट्रेन का ब्रेक फंसने के कारण गार्ड की ओर से कई बोगियों के चक्के पटरी में फंस गए. जिसके बाद तीन बोगियां पटरी से उतर गईं. परिचालन को सामान्य करने की कोशिश जारी है. अधिकारियों के मुताबिक मालगाड़ी की तीन बोगियों के उतरने के बाद स्थिति को सामान्य करने की कोशिश जारी है.

ठंड के कारण ज्यादा होते हैं ट्रेनहादसेःआपको बता दें कि बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठड पर रही है और कई जगहों पर कुहासे के कारण ट्रेनों के परिचालन में दिक्कतें आ रही हैं. कुहासे के कारण ट्रेन दुर्घटना होना लाजमी है. हाल ही में गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर सासाराम और करबंदिया स्टेशन के बीच गया से दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस की दो बोगी इंजन से अलग हो गई थीं. चलती ट्रेन के 2 डिब्बे इंजन से अलग हो गए थे, इस घटना में यात्री बाल-बाल बचे थे.

Last Updated : Dec 27, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details