बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: अंगरक्षक को नहीं मिला 6 महीने से वेतन, आर्थिक संकट गहराया

गया के शेरघाटी अस्पताल में तैनात अंगरक्षकों को 6 महीने से वेतन की भुगतान नहीं हो पाया है. जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन से वेतन भुगतान की मांग की है.

gaya
अनुमंडलीय अस्पताल

By

Published : Sep 22, 2020, 3:55 PM IST

गया:शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात अंगरक्षकों को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण अंगरक्षकों के परिवार के सामने आर्थिक समस्या आ गई है. वहीं, अगंरक्षकों ने बताया कि कोरोना काल में पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी का निर्वहन किया है, लेकिन सरकार ने अभी तक वेतन का भुगतान नहीं किया है.

6 महीने से नहीं मिला वेतन

शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत अंगरक्षकों करीबन 6 माह से वेतन नही मिलने से उनके घरों में भुखमरी की नौबत आ गई है. नाम न छापने के शर्त में अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात अंगरक्षकों ने बताया कि हम लोगों कोरोना काल में भी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाया है. जब कि हम लोगो ने अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मचारियों से वेतन भुगतान की बात की है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने कहा कि घुस लेने के बाद वेतन भुगतान करेंगे.

वेतन की उठाई मांग

शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत अंगरक्षकों ने अपनी वेतन मांग को लेकर आवाज उठाई है. प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, अगंरक्षकों ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि ज्लद वेतन की भुगतान किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details