गया :बोधगया पर्यटन व्यवसाय का पुराना दिन फिर से लौट आया है. यहां विदेशी पर्यटकों के आने की संख्या में काफी सुधार देखी जा रही है, लेकिन रूस- यूक्रेन युद्ध के कारण इस बार यूरोपीय देशों से पर्यटक काफी कम संख्या में आ रहे हैं. इसका प्रभाव जरूर देखने को मिल रहा है. इसके बावजूद अंतर्राष्ट्रीय स्थल बोधगयाका पर्यटन व्यवसाय ठीक-ठाक दिख रहा है. वहीं, विदेशी पर्यटकों के आगमन ने अंतर्राष्ट्रीय स्थली की रौनक बढ़ा दी है.
बोधगया के होटल व्यवसाय के लौटे पुराने दिन : बोधगया के होटलों में फिर से पुराने दिन लौटते दिख रहे हैं. कोरोना काल के बाद पहली बार विदेशियों की भीड़ टूट रही है. चूंकि, बोधगया में पर्यटन सीजन प्रारंभ हो चुका है. काफी संख्या में विदेशी सैलानियों का आगमन हो रहा है. विदेशियों की अच्छी तादाद पहुंचने से यहां की रौनक एकदम से बदल गई है.
होटलों में चल रही एडवांस बुकिंग :बोधगया में पहुंंचने वाले विदेशियों की तादाद ऐसी हो रही कि होटलों में एडवांस बुकिंग चल रही है. बोधगया में करीब 200 होटल और गेस्ट हाउस हैं. अब तक करीब एक लाख विदेशी सैलानी यहां आ चुके हैं और उनके आने का सिलसिला जारी है. रोजाना विमानों से गया एयरपोर्ट पर विदेशी पर्यटकों का आगमन हो रहा है, जो कि विभिन्न देशों से आ रहे हैं.
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा दिसंबर में आएंगे :बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा दिसंबर माह में बोधगया प्रवास करेंगे. उनके कई दिनों का टीचिंग कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा तकरीबन एक महीने तक बोधगया में प्रवास करेंगे. बौद्ध धर्मगुरु के आगमन को देखते हुए विदेशी पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होता जा रहा है. जैसे- जैसे समय बीत रहा है और बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के आगमन की तिथि नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे बौद्ध धर्मावलंबियों की संख्या बढ़ती जा रही है.