बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन की मदद के लिए आगे आया बोधगया मंदिर समिति, दिए 500 मास्क और 50 पीपीई किट - बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी

गया में शनिवार को बोधगया मंदिर समिति ने जिला प्रशासन को 500 एन-95 मास्क और 50 पीपीई किट दिया. मंदिर की तरफ से गरीब लोगों में राशन का वितरण भी किया जा रहा है.

बोधगया
बोधगया

By

Published : May 23, 2020, 8:21 PM IST

गया: कोरोना के दौरान प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. समिति द्वारा इस महामारी के दौरान जनता की मदद के लिए न सिर्फ मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए की राशि दान दी गई है, बल्कि लगातार जरुरतमंदों के बीच राशन का वितरण भी किया जा रहा है.

मास्क और पीपीई किट का वितरण
मंदिर समिति ने शनिवार को जिला प्रशासन को पांच सौ एन-95 मास्क और 50 पीपीई किट सौंपे. बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे ने अन्य सदस्यों की मौजूदगी में जिलाधिकारी सह बीटीएमसी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह को उक्त सामग्री सौंपी. बता दें कि शनिवार को बोधगया मंदिर समिति के सदस्यों की बैठक आहूत की गई थी. बैठक में मंदिर के विकास सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

मंदिर ने दिया मास्क और पीपीई किट

500 पैकेट राशन का वितरण
बीटीएमसी के द्वारा गरीब और लाचार लोगों के लिए 500 राशन का पैकेट प्रतिदिन दिया जा रहा है. इसके अलावा पूर्व में बीटीएमसी के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ की राशि दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details