गया: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के पांचवे चरण में मिली छूट के बाद 10 जून से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर खुल जाएगा. मंदिर प्रबंधन की तरफ से तैयारियां की जा रही है. इसको लेकर बीटीएमसी प्रबंधन समिति ने बैठक की है. बैठक में कर्मचारियों को कोविड 19 से बचाव को लेकर सरकार के गाइड लाइन से अवगत कराया गया.
महाबोधी मंदिर में 10 जून से शुरू होगी पूजा, बिना मास्क नहीं होगी ENTRY - महाबोधी मंदिर गया
विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर में 10 जून से पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी. इस दौरान थर्मल स्क्रीनिंग होने के बाद ही मंदिर में एंट्री होगी.
दर्शन के लिए समय-सीमा निर्धारित
बीटीएमसी सचिव एन दोरजी ने बताया कि लॉकडाउन के पांचवे चरण में आदेश के अनुसार मंदिर खुलने के बाद भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही भगवान बुद्ध का दर्शन करना होगा. दर्शन के लिए समय सीमा निर्धारित होगी. इसमें सीमित श्रद्धालु दर्शन के लिए जाएंगे.
बिना मॉस्क नहीं होगी एंट्री
एन दोरजी ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार एंट्री प्वाइंट पर दो मीटर की दूरी पर श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होंगे. मंदिर को दो बार सेनेटाइज किया जाएगा. बिना मॉस्क के कोई मंदिर में नहीं जाएगा. थर्मल स्क्रीनिंग होने के बाद ही एंट्री होगी. मंदिर में पूजा अर्चना करने का समय सुबह पांच बजे से आठ और शाम पांच बजे से आठ बजे तक निर्धारित की गई है. दो शिफ्ट में मंदिर खोलने की अनुमति दी गई है.