गया: धार्मिक नगरी गया (Religious City Gaya) शहर के माड़नपुर मोहल्ला स्थित अक्षयवट के पास रुक्मणी तालाब में नौका विहार का शुभारंभ (Boating Started in Rukmani Talab in Gaya) किया गया. इसका उद्गाटन गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान (Mayor of Gaya Inaugurated Boating) और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि यहां मनोरंजन के साधन नहीं थे. जिसको ध्यान में रखते हुए नौका विहार की शुरुआत रुक्मणी सरोवर में की गयी है. आगे अन्य तालाबों में भी इसी तरह की शुरुआत की जाएगी. 50 रुपये में एक घंटे का नौका विहार का आनंद लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- JDU सांसद का बड़ा बयान- 'बिहार BJP के नेता चाहते हैं जातीय जनगणना, लेकिन विरोध में हैं केंद्र के बड़े नेता'
इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने कहा कि आज का दिन गया शहर के लिए ऐतिहासिक है. रुक्मणी तालाब में नौका बिहार का उद्घाटन किया गया है, जो शहर वासियों के लिए मनोरंजन का केंद्र बनेगा. वर्तमान समय में बच्चों के ऊपर पढ़ाई को लेकर ज्यादा बोझ रहता है. जिससे बच्चे तनाव में रहते हैं. इसके साथ ही शहर वासियों के लिए मनोरंजन का कोई साधन नहीं है. इसे देखते हुए रुक्मणी सरोवर में नौका विहार की सौगात दी गई है. अभी 5 नौकाएं हैं, जिनसे लोग मनोरंजन कर सकेंगे.