गया: जिले के बोधगया स्थित एक निजी होटल में भाजपा का प्रमंडल स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल शामिल हुए. इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह, पूर्व सांसद हरि मांझी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस प्रमंडलीय प्रशिक्षण शिविर में गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल के कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में सिर्फ चार दल हैं. एनडीए भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी दल का ही गठबंधन है. वहीं चिराग पासवान के सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बहुत अच्छे तरीके से चल रही है. किसी भी दल में असंतोष नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में कोई अवरोध नहीं है. एक सप्ताह के अंदर मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा. वहीं संजय जायसवाल ने बंगाल चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां भाजपा इस बार भारी बहुमत से विजयी होगी.