गया: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए रविवार से बीजेपी चुनावी शंखनाद रैली का आयोजन कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 अक्टूबर को गया के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. रैली को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी जनसभा
कोरोना काल में पूरे देश में पहला चुनाव बिहार विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन और स्क्रूटनी होने के बाद अब चुनावी सभा तैयारी की जा रही है. प्रथम चरण के चुनावी सभा में सबसे पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गया के गांधी मैदान में जनसमूह को संबोधित करेंगे. रैली को लेकर बीजेपी जिला इकाई ने गांधी मैदान में तैयारियों का जायजा लिया.