बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ने उठाई गया में विष्णुपद कॉरिडोर बनाने की मांग, कहा- काशी की तर्ज पर हो निर्माण - PM Modi Inaugurated Kashi Vishwanath Corridor

बीजेपी नेता डॉ. प्रेम कुमार (BJP MLA Prem Kumar) ने काशी के तर्ज पर गया में विष्णुपद कॉरिडोर बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पर्यटन विभाग को भेजा जाएगा.

विष्णुपद कॉरिडोर बनाने की मांग
विष्णुपद कॉरिडोर बनाने की मांग

By

Published : Dec 13, 2021, 7:28 PM IST

गया: मोक्ष और ज्ञान की भूमि गयाजी में काशी कॉरिडोर का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी कॉरिडोर (PM Modi Inaugurated Kashi Vishwanath Corridor) से कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. यहां विष्णुपद मंदिर में पीएम मोदी लाइव कार्यक्रम चल रहा था. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ पूर्व कृषि मंत्री और नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने गया में भी विष्णुपद कॉरिडोर (Prem Kumar Demand Vishnupad Corridor) बनाने की मांग उठाई.

ये भी पढ़ेंः PM ने किया काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन, बिहार में BJP नेताओं ने देखा सीधा प्रसारण

काशी कॉरिडोर का अद्भुत दृश्य देखने के लिए गया की पावन भूमि और शहर के विष्णुपद मंदिर प्रांगण में लोग जमा हुए थे. इस मंदिर में काशी कॉरिडोर के कार्यक्रम को देखने के लिए व्यवस्था की गई थी. भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. वहीं सूबे के पूर्व कृषि मंत्री व नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, पूर्व विधायक डॉ. श्यामदेव पासवान, पूर्व सांसद रामजी मांझी और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा भी मौजूद रहे. यहां काफी संख्या में लोगों ने काशी कॉरिडोर का अद्भुत नजारा देखा.

कार्यक्रम से पहले पूर्व मंत्री सह नगर विधायक प्रेम कुमार ने कहा कि देश के लिए यह अद्भुत क्षण है. यह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. विधायक ने कहा जिस तरह से काशी कॉरिडोर की रूपरेखा तैयार कर राष्ट्र को समर्पित की गई है. ठीक उसी प्रकार से गया विष्णु धाम का कोरिडोर बने. इससे भगवान विष्णु चरण स्थल, विष्णुपद मंदिर पवित्र, फल्गु नदी, मां मंगला आदि पीठ का विकास होगा.

ये भी पढ़ें-इन तीन अहम मुद्दों पर BJP और JDU में रार, क्या नीतीश कुमार खो रहे हैं जनाधार?

नगर विधायक ने कहा कि इस प्रस्ताव को जल्द ही प्रधानमंत्री और पर्यटन विभाग को भेजा जाएगा. ताकि काशी कॉरिडोर की तरह विष्णु कोरिडोर का भी विकास हो सके. उन्होंने कहा कि इसके बनने से गया का चहुमुखी विकास होगा.

बता दें कि सोमवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी में डूबकी भी लगाई और पूजा की. गंगा जल से पीएम मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक भी किया. इस दौरान यूपी के राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details