गया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सरगर्मी तेज होती जा रही है. हालांकि चुनावकी तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. लेकिन उम्मीदवार विभिन्न जगहों से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने लगे हैं. इसे लेकर बीजेपी नेताओं की विभिन्न जगहों पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में भाजपा चंदौती दक्षिणी मंडल कार्यसमिति की एक बैठक धनसीर गांव में मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
जिला परिषद पद के लिए पार्टी उतारेगी उम्मीदवार
सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. बैठक में जिला मंत्री संतोष ठाकुर प्रभारी के रूप में एवं जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता उपस्थित हुए. बैठक में कार्यकर्ताओं को यह बताया गया कि पार्टी की तरफ से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिकृत रूप में उम्मीदवार होंगे. इस मौके पर भाजपा दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती दलित टोला में मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया है कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद पद के लिए पार्टी से उम्मीदवार खड़ा किए जाएंगे.