बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, ओवरटेक करके अपराधियों ने की थी फायरिंग - मृतक रंजीत सिंह उर्फ बिल्तु सिंह

वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांंच कर रही है. हत्या किस मकसद से किया गया है, ये पता नहीं चल रहा है. वहीं, लोगों ने बताया कि ओवरटेक करके गोली मारकर हत्या की गई है.

गया
गया

By

Published : Jul 10, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 5:24 PM IST

गया: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने वजीरगंज के भिंडस चनंदीह रोड में मंझौली के पास घटना को अंजाम दिया. मृतक रंजीत सिंह उर्फ बिल्तु सिंह वजीरगंज प्रखण्ड के बीजेपी नेता थे. दरअसल, बीजेपी नेता रंजीत सिंह पेशे से वकील थे. आज अपने घर सकरदास नवादा से कोर्ट के लिए निकल रहे थे. इसी क्रम में बीजेपी नेता को मंझौली में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

गोली मारकर की हत्या
इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है. वो बीजेपी नेता हैं या नहीं ये पता नहीं है. इसकी जांच की जा रही है. वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांंच कर रही है. हत्या किस मकसद से किया गया है, ये पता नहीं चल रहा है. वहीं, लोगों ने बताया कि ओवरटेक करके गोली मारकर हत्या की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

वर्चुअल रैली रद्द
गौरतलब है कि मृतक रंजीत सिंह वजीरगंज प्रखण्ड के बीजेपी के पूर्व महामंत्री थे. साथ ही पूर्व विधान परिषद के सभापति के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किए थे. बता दें कि बीजेपी के वजरीगंज विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैली कार्यक्रम है. वहीं, इस संबंध में बीजेपी के जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने बताया कि घटना के बारे में प्रदेश नेतृत्व को जानकारी दे दिया हुं. जिसके बाद वर्चुअल रैली को रद्द करने का आदेश आया है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details