गया: जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. खिजरसराय थाना अंतर्गत उत्तरावं गांव में 23 मई को दिनदहाड़े मुकेश शर्मा की अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. बीजेपी नेता राजीव कुमार पीड़ित परिवार से मिलने उतरावां गांव पहुंचे. उन्होंने मुकेश के परिवार को 11 हजार रुपये का चेक दिया और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
मुकेश हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिले BJP नेता, पुलिस पर लगाया आरोप - गया क्राइम न्यूज
राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि मुकेश शर्मा के ऊपर परिवार के 4 लोगों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी. उनकी हत्या के बाद अब उनके परिवार के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में मैं सरकार से मांग करता हूं कि वे पीड़ित परिवार को मुआवजा दे.
अब तक नहीं मिला इंसाफ
बीजेपी नेता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि जिले में हत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं. पिछले महीने कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव में दिनदहाड़े 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लेकिन अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. मुकेश शर्मा हत्या मामले में भी नामजद अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पीड़ित परिवार को अब तक इंसाफ नहीं मिला है. उन्होंंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लापरवाही बरत रही है.
अविलंब गिरफ्तारी की मांग
राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि मुकेश शर्मा के ऊपर परिवार के 4 लोगों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी. उनकी हत्या के बाद अब उनके परिवार के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में मैं सरकार से मांग करता हूं कि वे पीड़ित परिवार को मुआवजा दे. साथ ही अपराधियों की अविलंब गिरफ्तार हो.