गयाःबिहार में इन दिनों जनता और आशीर्वाद के नाम पर सियासी यात्राओं को दौर है. लोजपा और जदयू के बाद अब भाजपा (BJP Bihar) ने भी यात्राएं निकालना शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh) के नेतृत्व में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) आज गया से निकलेगी.
इसे भी पढ़ें-साइकिल यात्रा कर केरल से लौटी नालंदा की बेटी, ग्रीन इंडिया का दिया संदेश
भाजपा की इस यात्रा का पहला चरण 380 किलोमीटर और दो दिनों का होगा. इस राजनीतिक यात्रा का उद्देश्य के बारे में भाजपा नेता बताया कि सरकार के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा मगध में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के साथ ही पंचायत चुनाव में उपस्थिति दर्ज करवाना भी है.
"भाजपा का संगठन शहरी क्षेत्रों में काफी मजबूत है. लगातार आठवीं बार गया विधानसभा से भाजपा ने ही जीत हासिल की है. अब बीजेपी ग्रामीण क्षेत्रों में जनाधार मजबूत करेगी. इसके लिए आगामी पंचायत चुनाव में जिला परिषद का प्रत्याशी संगठन तय करेगी. जन आर्शीवाद यात्रा को भी ग्रामीण क्षेत्रो ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जा रहा है. हमलोग यात्रा के दौरान एनएच का प्रयोग नहीं करके चेरकी रोड से जाएंगे, जिससे कि अधिक से अधिक लोग यात्रा से जुड़ पाएं."-अशोक भारती, भाजपा नेता