गयाःमहात्मा बुद्ध की धरती गया से भारतीय जनता पार्टी (BJP Bihar) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की शुरूआत हो गई है. केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh) ने गया एयरपोर्ट पहुंचकर यात्रा की शुरूआत की. भाजपा की इस यात्रा का पहला चरण 380 किलोमीटर और दो दिनों का होगा.
इसे भी पढे़ं- गया से शुरू हो रही BJP की जन आशीर्वाद यात्रा, 380 किमी की यात्रा कई मायनों में ऐतिसासिक
गया से शुरू होकर यह यात्रा औरंगाबाद, सासाराम होते हुए भोजपुर के आरा में संपन्न होगी. इसका नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह कर रहे हैं. बता दें कि इस यात्रा की तैयारियां बीते कई दिनों से की जा रही थी. इसकी शुरूआत करने को लेकर आरके सिंह जब गया एयरपोर्ट पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया.
एयरपोर्ट से केन्द्रीय मंत्री का काफिला निकलने के बाद बुद्धा आईआईटी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं, नेताओं को संबोधित किया. इसके बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करने के बाद वे यात्रा पर निकल पड़ेंगे. उनके स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर गया, औरंगबाद तक होर्डिंग्स लगा है. जगह-जगह कार्यकर्ता उनका रास्ते में स्वागत करेंगे.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री RK सिंह के आने से पहले असामाजिक तत्वों ने फाड़ा पोस्टर, कार्यकर्ताओं में रोष
जन आशीर्वाद यात्रा का काफिला पहाड़पुर से केंदुई होते हुए गया शहर में प्रवेश करेगा. इसके बाद केंदुई में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर केन्द्रीय मंत्री भोजन करेंगे. इसके बाद गया के गेवाल बिगहा, सिकड़िया मोड़ होते हुए गया-चेरकी सड़क मार्ग से शेरघाटी फिर आमस होते हुए यह यात्रा औरंगाबाद जिले में प्रवेश करेगी.