बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: मनाया गया पैगंबर हजरत साहब का जन्मदिन, ईद मिलादुन्नबी पर निकला गया जुलूस - गया

शुक्रवार को मुस्लिम धर्म के पहले पैगंबर और पूरी दुनिया को अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया.

gaya
गया

By

Published : Oct 30, 2020, 9:33 PM IST

गया (इमामगंज): जिले के इमामगंज प्रखंड के शमशाबाद गांव में शुक्रवार को मुस्लिम धर्म के पहले पैगंबर और पूरी दुनिया को अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया. शमशाबाद गांव से मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकाला गया और ईद की नमाज अदा की गई.

पैगंबर साहब के जन्मदिन पर शमशाबाद मस्जिद पर विशेष नमाज पढ़ी गई. यह जुलूस शमशाबाद गांव स्थित मस्जिद से पूरी शान-ए-शौकत से निकाली गई. बाद में विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए मजार पहुंचीं. वहां सभी ने पैगंबर साहब के मजार पर चादर पोशी किया.

उमड़ा जनसैलाब
इस दौरान ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मोहम्मद पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर जुलूस पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस मौके पर वालीउल्लाह खान, अभिनेता अली खान, मोहिबुल्लाहा खान, बबन खान, मुनन खान, अजीजुल्लाह खान, रफत खान, समी खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details