गया: जिले के बोधगया के न्यू तारीडीह (भागलपुर) स्थित प्रजापति हॉस्पिटल में बुधवार को एक महिला ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि बच्चे के चार पैर, चार हाथ, और दो सिर हैं. डॉक्टरों के अनुसार महिला स्वस्थ और बच्चे की हालत नाजुक है. वहीं, इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए हॉस्पिटल में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
बोधगया में महिला ने अद्भुत बच्चे को दिया जन्म, देखने लोगों की जुटी भीड़
जिले के बोधगया तारीडीह न्यू (भागलपुर) स्थित प्रजापति हॉस्पिटल में भगवानपुर निवासी गौरी देवी पति बिरजू रविदास ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया है. जिसके चार पैर, चार हाथ और दो सिर हैं. वहीं, इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए हॉस्पिटल में लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कुदरत का करिश्मा
जिले के बोधगया तारीडीह न्यू (भागलपुर) स्थित प्रजापति हॉस्पिटल में भगवानपुर निवासी गौरी देवी पति बिरजू रविदास ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया है. जिसके चार पैर, चार हाथ और दो सिर हैं. वहीं, इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए हॉस्पिटल में लोगों की भारी भीड़ जुट गई. मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा कुदरत का करिश्मा ही है. एक साथ जुड़े हुए दो बच्चे का जन्म किसी चमत्कार से कम नहीं है.
बच्चा मगध मेडिकल अस्पताल रेफर
वहीं, प्रजापति हॉस्पिटल के डॉ. मनीष कुमार प्रजापति ने बताया कि बच्चा नॉर्मल डिलीवरी द्वारा जन्म लिया है. बच्चे की मां फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ हैं. वहीं, बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. स्थिति को देखते हुए हमने नवजात के बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है. बता दें कि आसपास के क्षेत्रों में अद्भुत बच्चा चर्जा का विषय बन गया है.